हरियाणा बोर्ड कंपार्टमेंट मार्च परीक्षा के लिए छात्र 3 फरवरी से करें आवेदन

भिवानी । हरियाणा बोर्ड द्वारा सेकंडरी व सीनियर सेकंडरी की विशेष अवसर व कंपार्टमेंट की परीक्षाओं का आयोजन करवाया गया था. अब बोर्ड द्वारा इन परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया गया है.

HBSE

परीक्षार्थी 3 फरवरी से आवेदन कर सकेंगे

इस परीक्षा में जिन परीक्षार्थियों का परिणाम कंपार्टमेंट घोषित हुआ है, और जिन परीक्षार्थी आंशिक अंक सुधार,पूर्ण विषय अंक सुधार एवं अतिरिक्त विषय परीक्षा मार्च 2021 के लिए आवेदन करना चाहते हैं. ऐसे विद्यार्थी हरियाणा बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर 3 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वही बोर्ड अध्यक्ष प्रोफेसर जगबीर सिंह ने बताया कि सेकेंडरी एंड सीनियर सेकेंडरी कंपार्टमेंट, आंशिक अंक सुधार, पूर्ण विषय अंक सुधार एवं अतिरिक्त विषय वार्षिक परीक्षा मार्च 2021 के लिए आवेदन करना चाहते हैं. इन परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तारीखें निर्धारित कर दी गई है. जो परीक्षार्थी इन में इच्छुक है आवेदन कर सकते हैं.

इन तारीख को तक कर सकेंगे आवेदन

बता दे कि परीक्षार्थी ₹750 बिना विलंब शुल्क सहित तीन से 22 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे. वही ₹100 विलंब शुल्क सहित 23 फरवरी से 1 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे. ₹300 विलंब शुल्क सहित  2 मार्च से 8 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे. वही 100रूपये विलंब शुल्क सहित 9 से 15 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे. वही सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के साथ-साथ परीक्षा शुल्क का बोर्ड के निर्धारित बैंक खाते में ऑनलाइन भुगतान भी होना चाहिए.

इसलिए सभी विद्यार्थी समय रहते आवेदन कर सकते हैं इसके अतिरिक्त कोई समय नहीं दिया जाएगा. अगर आवेदन करते समय आपको किसी भी परेशानी का सामना करना पड़े तो आप बोर्ड की वेबसाइट पर दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit