ज्योतिष, Vastu Tips | यदि आप भी कमाई तो अच्छी कर लेते हैं परंतु फिर भी आपके पास पैसे रुकते नहीं है तो आज की यह खबर आपके लिए है. वास्तु शास्त्र में कई ऐसे पौधों के बारे में जानकारी दी गई है, जिन्हें यदि हम अपने घर के मुख्य द्वार पर रखे तो कभी भी हमारे जीवन में धन की कमी नहीं होती. आज की इस खबर में हम आपको घर के मुख्य द्वार पर कौन से 3 पौधे अवश्य रखने चाहिए, इस बारे में जानकारी देंगे.
तुलसी का पौधा
वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी के पौधे को काफी गुणकारी माना जाता है. हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बेहद पवित्र माना जाता है. तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है इसीलिए इस पौधे को घर पर अवश्य लगाना चाहिए. खास तौर पर यदि आप इस पौधे को घर के मुख्य द्वार पर लगाते हैं तो मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती है और आपके घर में कभी भी पैसों की कमी नहीं होती.
मनी प्लांट का पौधा
वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट का पौधा भी घर में लगाना काफी अच्छा माना जाता है. इसे लगाने से घर में सुख- समृद्धि आती है. इस पौधे को लगाते समय हमें कुछ नियमों का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए. घर के मुख्य द्वार पर इस पौधे को लगाने से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और सकारात्मक ऊर्जा का घर में प्रवेश होता है जिससे घर में सुख- समृद्धि आती है.
जैस्मीन का पौधा
जैस्मीन का पौधा काफी खुशबूदार माना जाता है. इस पौधे को घर के मुख्य द्वार पर लगाना काफी अच्छा माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि हम अपने घर के मुख्य द्वार पर इस पौधे को लगाते हैं तो हमारे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है जो किसी भी घर की खुशहाली के लिए काफी अच्छा माना जाता है.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!