खुशखबरी: अब केवल 3 घंटे में पहुंच सकेंगे दिल्ली से चंडीगढ़, खुल गए 11 नए फ्लाईओवर

नई दिल्ली | देश की राजधानी नई दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. अब इस नए रूट से आप नई दिल्ली से हरियाणा और पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ तक सिर्फ तीन घंटे में सफर कर सकेंगे. राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के इस मार्ग पर 11 नए फ्लाईओवर केंद्र सरकार द्वारा जनता के लिए खोल दिए गए हैं. नए फ्लाईओवर के खुल जाने से इस मार्ग पर यातायात पूरी तरह से सुचारू हो जाएगा. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को फ्लाईओवर का उद्घाटन कर शुभारंभ किया.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

flyover bridge pul highway

रास्ते में आई बहुत चुनौतियां- गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने संबोधन में बताया कि परियोजना को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. उन्होंने कहा कि सबसे पहले परियोजना हासिल करने वाला राजमार्ग डेवलपर विफल रहा. एनएचएआई ने बाद में एक नए खिलाड़ी को शामिल किया. इसके बाद भी काम नहीं हो सका फिर किसान आंदोलन के चलते करीब डेढ़ साल तक काम नहीं हुआ.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

उन्होंने कहा कि अब मुख्य मार्ग पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मांग को देखते हुए हमने टू- लेन सेवा को तीन लेन तक चौड़ा किया गया है. इससे यहां से गुजरने वाले लोगों के साथ- साथ स्थानीय यातायात को भी काफी राहत मिलेगी.

दिल्ली से सोनीपत सिर्फ 1.5 घंटे में कर सकेंगे सफर

अधिकारियों ने बताया कि सर्विस लेन से जुड़ा ज्यादातर काम पूरा हो चुका है. बाकी को अगले एक महीने में पूरा कर लिया जाएगा. दिल्ली के मुकरबा चौक और सोनीपत के बीच खिंचाव एनएचएआई के लिए एक प्रमुख मुद्दा रहा है. अधिकारी ने कहा कि पहले मुकरबा चौक से सोनीपत तक करीब ढाई घंटे लगते थे. अब इस हिस्से को डेढ़ घंटे में कवर किया जा सकता है. हम उन हिस्सों पर यातायात की अनुमति दे रहे हैं जो इस बीच पूरे हो चुके हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit