हरियाणा के इन जिलों में अगले 2 घंटे में होगी तेज बरसात, मौसम विभाग का अलर्ट; देखें लिस्ट

चंडीगढ़ | हरियाणा के कुछ जिलों में अभी बारिश की संभावना बन रही है. मौसम विभाग ने अपने ताजा पूर्वानुमान में शाम 4:30 बजे बताया कि आदमपुर, हिसार, महम, रोहतक, भिवानी, फतेहाबाद, झज्जर, चरखी दादरी, मातनहेल और कोसली में अगले 2 घंटे में बरसात की संभावना है. बता दें कि झज्जर में बरसात आरंभ हो चुकी है. वहीं, बरसात होने की वजह से तापमान में भी एकदम से गिरावट देखने को मिली है.

Barish Weather Monsoon

मौसम विभाग का ये है ताजा पुर्वानुमान

मौसम विभाग के मुताबिक 27 जून तक प्रदेश में मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकांश इलाकों में शुष्क हवा चलेगी. 24 जून और गर्मी भी सताएगी।लेकिन 24 जून से बंगाल की खाड़ी से उत्तर-पश्चिम क्षेत्र की ओर मानसूनी हवाओं के चलने से राज्य के वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ेगी और उसके बाद मौसम में बदलाव संभव है.

आईएमडी चंडीगढ़ ने दी है ये जानकारी

आईएमडी चंडीगढ़ की ओर से जारी 5 दिनों के मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि फिलहाल राज्य के ऊपर मौसम को प्रभावित करने वाला कोई सिस्टम (पश्चिमी विक्षोभ) सक्रिय नहीं है. किसी तरह की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. हालांकि कहीं-कहीं बूंदाबांदी/बौछारें भी आ सकती हैं, लेकिन इससे तापमान पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.

कुछ जगहों पर होगी तेज बारिश

25 जून से 27 जून की रात के दौरान राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना है. इससे प्रदेश में एक बार फिर पारा नीचे आएगा और गर्मी से कुछ राहत मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit