चंडीगढ़ | जैसा कि आप सभी जानते हैं हरियाणा में ग्रुप सी के लगभग 32,000 पदों पर भर्तियां की जानी है. पहले चरण में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से 12 ग्रुपों की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. हरियाणा में तृतीय श्रेणी के 12 हजार से ज्यादा पदों के लिए 1 और 2 जुलाई को स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन होने जा रहा है. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होंगे उनके मोबाइल पर मैसेज आने शुरू हो चुके हैं.
8 और 9 जुलाई को होगी इन ग्रुपों के लिए परीक्षा
HSSC परीक्षा के लिए चयनित उम्मीदवारों को संदेश के जरिए सूचित करेगा कि वह परीक्षा में हिस्सा ले सकते हैं. 12 ग्रुपों के तहत होने वाली इस भर्ती परीक्षा के लिए 28 जून से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए जाएंगे. इसके बाद, उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.
वहीं, एचएसएससी ने स्क्रीनिंग टेस्ट के दूसरे चरण की परीक्षा का भी शेड्यूल बना लिया है. 8 जुलाई को 1, 3, 4, 7, 8, 10, 11, 15, 19 और 40 ग्रुप के अभ्यर्थियों की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 9 जुलाई को होने वाली परीक्षा में ग्रुप नंबर 2, 6 और 26 के अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे.
पहले चरण में इन 12 ग्रुपों के लिए आयोजित होगी परीक्षा
पहले दिन जूनियर इंजीनियर के साथ टेक्निकल विषयों वाले पदों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट होगा जबकि अगले दिन पटवारी, कैनाल पटवारी, क्लर्क जैसे पदों के लिए परीक्षा होगी. दोनों परीक्षाओं के लिए चार गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया है. एचएसएससी के चैयरमैन भोपाल सिंह खदरी का कहना है कि 1 और 2 जुलाई को 12 श्रेणियों की परीक्षा होगी.
जिसमें नर्स, स्टाफ नर्स, जूनियर कोच, निदेशक शारीरिक शिक्ष इलेक्ट्रीशियन, एएलएम, शिफ्ट अटेंडेंट, ट्यूबवेल आपरेटर, जूनियर मैकेनिक (इलेक्ट्रिकल), प्लांट अटेंडेंट, इलेक्ट्रोशियन, टेक्निकल इलेक्ट्रीशियन, बीएलडीए माडलर, एमपीएचडब्ल्यू (फीमेल), डिस्पेंसर आयुर्वेदिक रेडियोग्राफर, रेडियोग्राफर/ अल्ट्रासाउंड तकनीशियन, एक्सरे तकनीशियन, डेंटल हाइजिनिस्ट, नेत्र सहायक, आपरेशन थियेटर सहायक और वर्क सुपरवाइजर के पद शामिल हैं. इन पदों के लिए 4 गुना से भी कम उम्मीदवार उपलब्ध है. इस प्रकार धीरे- धीरे सभी ग्रुपों की परीक्षा आयोजित की जाएगी और प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!