चंडीगढ़ | हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कहा कि सरकार ने राज्य के 6,500 गांवों में योग विद्यालय खोलने का संकल्प लिया है. जिसमें 1,000 योग विद्यालय पूरे हो चुके हैं और लगभग एक हजार योग शिक्षकों की भर्ती भी की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि आयुर्वेद एवं योग को बढ़ावा देने के लिए कुरूक्षेत्र में 100 एकड़ भूमि पर आयुष विश्वविद्यालय स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है, जिसमें छात्र आयुर्वेद से संबंधित पांच विधाओं आयुर्वेद, योग, सिद्ध, यूनानी, होम्योपैथी के बारे में अध्ययन करेंगे.
इसके बारे में पूरी जानकारी लेंगे. आयुष विश्वविद्यालय हरियाणा में विश्व का पहला विश्वविद्यालय है. विज ने कहा कि आज योग के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध हो रहे हैं. आयुष को बढ़ावा देने के लिए पंचकुला में राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सालय बनाया जा रहा है, जिसका भवन लगभग तैयार हो चुका है. यह अस्पताल एम्स के समकक्ष होगा और इसमें अन्य सभी सुविधाओं के साथ 200 बिस्तरों की सुविधा होगी.
योग को पाठ्यक्रम में किया जा रहा अनिवार्य
विज का कहना है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने योग को पाठ्यक्रम में निवार्य करने को कहा है. उनका मानना है कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जहां योग को पाठ्यक्रम में शामिल करने का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही, योग को बढ़ावा देने के लिए योग आयोग का भी गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि योग आयोग के माध्यम से भी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से कार्य किया जा रहा है.
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) June 21, 2023
योग आयोग द्वारा 75 हजार सूर्य नमस्कार अभियान के तहत, कार्यक्रम आयोजित किये गये. जिसमें स्कूली छात्रों के साथ- साथ अन्य लोगों ने भी भाग लिया और इस कार्यक्रम को सफल बनाया. उन्होंने यह भी कहा कि आयुर्वेद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयुर्वेदिक दवाओं का भुगतान एलोपैथिक दवाओं की तर्ज पर किया जाना चाहिए और वह इस काम को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं.
योग मानस ऐप किया लॉन्च
स्वास्थ्य मंत्री विज ने इस मौके पर यह भी कहा कि योग के तहत योग मानस ऐप भी लॉन्च किया गया है. गुगल प्ले से डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप के जरिए आप योग स्कूलों में योग के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. योगशाला में कितने योग शिक्षकों ने पंजीकरण कराया है और वे कितने समय तक योग से संबंधित गतिविधियां संचालित करते हैं. सारी पूरी जानकारी डैशबोर्ड पर देखी जा सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!