चंडीगढ़ | हरियाणा में कंपार्टमेंट की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए राहत की खबर है क्योंकि हरियाणा बोर्ड (HBSE) ने कंपार्टमेंट की परीक्षा को लेकर तिथि की घोषणा कर दी हैं. बता दें कि कंपार्टमेंट की परीक्षा जुलाई 20 से आरंभ होगी. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने गुरुवार को यहां प्रेस वार्ता में बताया कि सीनियर सेकेंडरी (शैक्षणिक) कंपार्टमेंट, अतिरिक्त विषय, आंशिक अंक सुधार, एक विषय की एक दिवसीय परीक्षा 20 जुलाई को आयोजित की जाएगी.
ये है परीक्षा की टाइमिंग
उन्होंने आगे बताया कि माध्यमिक (शैक्षणिक) कंपार्टमेंट, अतिरिक्त विषय, पूर्ण विषय, आंशिक अंक सुधार और विशेष अवसर परीक्षाएं 21 जुलाई से शुरू होकर 28 जुलाई तक चलेंगी. परीक्षाओं के समय की बात करें तो परीक्षा 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. परीक्षाओं का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. बता दें कि दोनों परीक्षाओं की डेटशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दी गई हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!