चंडीगढ़ | हरियाणा में गर्मी की वजह से फिर से हालत खराब हो रही है. 25 जून के बाद मानसून की गतिविधियां आरंभ होने की संभावना है. इससे पहले लोगों को गर्मी सहनी पड़ेगी. बता दे 23 जून के बाद मौसम बदलने लगेगा. वहीं, जून के अंत तक गर्मी से काफी हद तक राहत मिलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग का कहना है कि 25 और 27 जून के बीच कुछ क्षेत्रों में तेज बरसात भी हो सकती है. अब से 48 घंटों में अधिकतम तापमान 42 से 43 डिग्री तक पहुंच सकता है.
कल हुई बरसात से बदला मौसम
दरअसल, हरियाणा में कल हुई बरसात से मानसून का योग अब अच्छा बन रहा है. मानसून को चलाने वाले कारक सही दिशा में काम कर रहे हैं. अगले 48 घंटों में मॉनसून ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश को कवर कर लेगा. अगर मानसून की रफ्तार यही रही तो तय समय में यह हरियाणा के कुछ हिस्सों में प्रवेश कर जाएगा. हरियाणा में 30 जून तक मानसून आ सकता है.
25 से शुरू होंगी बारिश की गतिविधियां
राज्य में धान की बुआई शुरू हो गयी है. वहीं, गर्मी भी अपने चरम पर है. नमी बढ़ने से तापमान का अहसास भी बढ़ रहा है. ऐसे में लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं ताकि उन्हें गर्मी और उमस से राहत मिल सके. मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से नम हवाएं चलनी शुरू हो गई हैं जो मानसून को आगे बढ़ाने का काम करेंगी.
फिलहाल, मानसून के आगे कोई बाधा नहीं है. 25 जून से बारिश की गतिविधियां शुरू हो जाएंगी. अगर इन दिनों में लगातार और अच्छी मात्रा में बारिश होती है तो इसे भी मानसून के आगमन का अच्छा संकेत माना जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!