चंडीगढ़ | हरियाणा में मौजूदा समय में मौसम (Haryana Weather) में बदलाव देखने को मिल रहा है. यही कारण है कि कुछ जिलों में तापमान में गिरावट भी आई है मगर गर्मी से राहत फिर भी नहीं मिली है. तापमान में ज्यादा गिरावट देखने को नहीं मिल रही है जिस वजह से लोग गर्मी से परेशान हैं. वहीं, मौसम विभाग (IMD) की ताजा जानकारी ने लोगों को राहत प्रदान की है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में अब बरसात की संभावना है.
मौसम विभाग ने दी ये जानकारी
हरियाणा में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश होगी क्योंकि 23 जून को राजस्थान की सीमा से लगे करीब 7 जिलों में गरज- चमक के साथ शुरुआत होगी. इसके बाद, 24 जून को सिरसा और फतेहाबाद को छोड़कर बाकी हरियाणा में बारिश होगी. मौसम विभाग ने 25 और 26 जून को ज्यादातर जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है.आईएमडी ने इसे लेकर फिलहाल येलो अलर्ट जारी किया है. देश में मॉनसून जिस रफ्तार से आगे बढ़ रहा है उसे देखते हुए इसके 29 या 30 जून को हरियाणा पहुंचने की उम्मीद है.
मौसम विभाग ने जानकारी दी कि बुधवार से लगातार बारिश आरंभ हो जाएगी. 23 जून को महेंद्रगढ़ में गरज के साथ बारिश होगी. रेवाडी, गुरूग्राम, मेवात, पलवल और फ़रीदाबाद में बरसात होगी. यदि रात तक कोई फेरबदल नहीं हुआ तो अन्य जिलों में अलग- अलग स्थानों पर कुछ समय के लिए बूंदाबांदी की छिटपुट गतिविधियां संभव हैं लेकिन बारिश नहीं होगी.
ये है ताजा पुर्वानुमान
मौसम विभाग ने कहा है कि 24 जून से जिलों में बारिश होती है. तब तक हरियाणा का दायरा पूरा कवर हो जाएगा. हालांकि, 24 जून को पूरे प्रदेश में भारी बारिश की संभावना नहीं है. विभाग ने सिर्फ आंधी- तूफान के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 25 और 26 जून को राज्य के कुछ जिलों को छोड़कर लगभग सभी जिलों में तेज हवा और भारी बारिश की संभावना जताई है. हालांकि, 27 जून तक मौसम परिवर्तनशील बताया गया है. वहीं, आईएमडी ने अभी 26 जून तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है.
Nowcast #Haryana Time of Issue:23/06/2023 05:53Valid upto:23/06/2023 08:53 IST :2) Moderate Thunderstorm (wind speed 40- 60 KMph) with Lightning very likely over parts of PANIPAT, KARNAL, KURUKSHETRA, AMBALA, PANCHKULA, YAMUNANAGAR, pic.twitter.com/A2cTAkdcE0
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) June 23, 2023
धान की रोपाई के अनुसार मौसम
हरियाणा में ख़रीफ़ फसलों में सबसे अधिक क्षेत्र में धान की बुआई की जाती है. जीटी बेल्ट के 7 जिलों को धान का कटोरा कहा जाता है. बारिश को देखते हुए किसान धान की रोपनी में जुट गए हैं. अगर इसी महीने प्रदेश में मानसून दस्तक देता है तो इससे किसानों को काफी फायदा होगा. हरियाणा में लगभग 12 लाख हेक्टेयर भूमि पर धान की फसल लगाई जाती है. बाहरी राज्यों से मजदूर भी पहुंच गए हैं और किसानों ने खेतों में पानी भी भरना शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़े : Kal Ka Mausam
मानसून एक सप्ताह दूर
मौसम पर नजर रखने वाली एजेंसी स्काईमेट के महेश के मुताबिक, बिपरजॉय की विदाई के बाद देश में मॉनसून ने रफ्तार पकड़ ली है. अगर मॉनसून इसी रफ्तार से आगे बढ़ता रहा तो 29 या 30 जून को मॉनसून हरियाणा और पंजाब में दस्तक दे देगा. इससे पहले राज्य में प्री- मानसून की बारिश भी सुखदायक होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!