चंडीगढ़ | जैसा कि आप सभी जानते हैं हरियाणा में ग्रुप सी के 32,000 पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं. HSSC की तरफ से 1 और 2 जुलाई को पहले चरण में 12 ग्रुपों का पेपर होने जा रहा है. आयोग की तरफ से पदों के चार गुना उम्मीदवारों को परीक्षा में बुलाया जाएगा. जो भी उम्मीदवार इन पदों की परीक्षा में शामिल होंगे उनके फोन पर मैसेज भेजे जाएंगे कि वह परीक्षा में शामिल होने के योग्य है और 28 जून के बाद अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.
कुछ अभ्यर्थियों ने आवेदन पत्र में छोड़ी त्रुटि
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि ग्रुप सी के स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए कुछ अभ्यर्थियों ने आवेदन पत्र में गलती छोड़ दी है. HSSC ने फैसला लिया है कि यदि कोई उम्मीदवार सोच रहा है कि वह किसी अन्य पद के लिए योग्यताएं पूरी करता है और उसे Admit Card के लिए सूचित नहीं किया गया है तो वह पंचकूला स्थित कार्यालय में 26 या 27 जून सुबह 9 बजे आकर संपर्क कर सकता है. केवल इतना ही नहीं, स्वयं आयोग की तरफ से भी ऐसे दस्तावेजों की जांच करवाई जाएगी और यह जाँच रविवार तक पूरी हो जाएगी.
उम्मीदवार आयोग के ऑफिस में कर सकते हैं संपर्क
जांच के दौरान जिन युवाओं के दस्तावेजों में कोई कमी पाई जाएगी, उन्हें आयोग की तरफ से सूचना भी दी जाएगी ताकि कोई भी युवा स्क्रीनिंग टेस्ट से वंचित न रहे. उम्मीदवार को अपलोड किए गए स्वप्रमाणित दस्तावेजों व मूल दस्तावेजों के साथ एक प्रिंटआउट साथ लेकर आना होगा. केवल उन्हीं दस्तावेजों पर विचार किया जाएगा जो आवेदन पत्र भरते समय अपलोड किए गए थे. ऐसे उम्मीदवारों को यदि 24 जून तक पंजीकृत मोबाइल, ई- मेल पते पर सूचना नहीं मिलती है तो वे पंचकूला में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के ऑफिस में आ सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!