हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग 4 गुणा अभ्यर्थी बुलाने पर ही अड़ा, फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में करेगा अपील

चंडीगढ़ | हरियाणा में ग्रुप सी के लिए नवंबर 2022 में आयोजित हुए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) में लगभग साढे तीन लाख युवाओं ने क्वालीफाई किया है. युवाओं की मांग है की सभी उम्मीदवारों को ग्रुप सी की मेंस परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाए. आपको बता दें कि ग्रुप सी की 32 हजार पदों पर होने वाली भर्ती को लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने साफ कर दिया है कि वह स्क्रीनिंग परीक्षाओं के लिए चार गुना अभ्यर्थियों को ही बुलाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के 10 जिलों में धुंध का अलर्ट जारी, अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज; पढ़ें आज की ताजा वेदर रिपोर्ट

Haryana Staff Selection Commission HSSC

3.57 लाख युवाओं की जगी उम्मीद

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा 4 गुणा से ज्यादा अभ्यर्थियों को मौका देने के निर्णय के खिलाफ आयोग अपील लगाएगा. हाईकोर्ट ने याचिका दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों को स्क्रीनिंग परीक्षा में शामिल होने का आदेश दिया है. साथ ही, आयोग को भी नोटिस भेजा है. आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि आयोग इस फैसले के खिलाफ डबल बैंच में अपील करेगा. कोर्ट के इस फैसले के बाद सीईटी पास 3.57 लाख अभ्यर्थियों की भी उम्मीदें जग गई कि संभावित है कि वह भी परीक्षा दे.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को गुरुग्राम में लगेगा जॉब फेयर, ITI पास उम्मीदवारों को नौकरी देने पहुंच रही 6 कंपनियां

अपने फैसले पर अडा आयोग

हालांकि, आयोग अपने 4 गुणा के फैसले पर डटा हुआ है. आयोग की तरफ से 12 ग्रुपों की परीक्षा 1 और 2 जुलाई को होने वाली है. इन 12 ग्रुपों की स्क्रीनिंग परीक्षा से पहले फार्म भरते समय गलतियां करने वाले अभ्यर्थियों को मौका जा रहा है. जिन अभ्यर्थियों के आवेदन फार्म में कुछ गड़बड़ी है वह असल दस्तावेजों के साथ 26 व 27 जून को पंचकूला स्थित आयोग कार्यालय में जाकर संपर्क कर सकता है.

यह भी पढ़े -  प्रदूषण से हरियाणा के 11 जिलों में बिगड़े हालात, 5 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट; पढ़ें यह ताजा अपडेट

जिन अभ्यर्थियों ने फार्म भरते समय विषय या संस्थान के नाम आदि गलत लिखे हैं या मोबाइल नंबर भरने में गलती कर दी है. वह दोनों दिन सुबह 9 से 5 बजे तक आयोग में आकर अपने दस्तावेज दिखा सकते हैं. इसके बाद, इन अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit