झज्जर के शिक्षक को स्कूल में तूड़ा रखना पड़ा भारी, शिक्षा विभाग ने किया सस्पेंड

झज्जर | हरियाणा के जिला झज्जर के वाजितपुर गांव में प्राथमिक पाठशाला में तूड़ा रखने का मामला सामने आया है. यहां स्टाफ के एक सदस्य ने अपने घर में पाली गई भैंस के लिए स्कूल के कमरे में पशु आहार रखा था. जिसके कारण यह सरकारी स्कूल की जगह तूडाशाला में तब्दील हो गया. मामला जब शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों के पास पहुंचा तो हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़े -  Jhajjar Court Jobs: डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज झज्जर में आई चपरासी के पदों पर भर्ती, 8वीं पास करें आवेदन

Haryana E Khabar Background

 

शिक्षक को किया गया निलंबित

शिक्षा विभाग के डीईईओ सुभाष भारद्वाज का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है. पता चला कि स्कूल के एक शिक्षक ने स्कूल के कमरे में अपने पशुओं के लिए चारा रखा हुआ है. ऐसा काफी समय से होता आ रहा है. यह पूरा मामला पंचायत उपचुनाव की ड्यूटी के दौरान सामने आया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है और इस मामले में शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है.

यह भी पढ़े -  Jhajjar Court Jobs: डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज झज्जर में आई चपरासी के पदों पर भर्ती, 8वीं पास करें आवेदन

ऐसे पता चला मामला

बता दें कि मामला तब सामने आया जब पंचायत चुनाव ड्यूटी के दौरान एक टीम सरकारी स्कूल पहुंची और एक कमरे में ताला लगा हुआ पाया. इसके बाद, अंदर झांकने पर पता चला कि सरकारी स्कूल के कमरे का उपयोग एक शिक्षक ने अपने घर में भैंसों के चारे के लिए किया है. उन्होंने इसमें कई क्विंटल ब्रेड भर रखी है. कमरे की चाबी भी आरोपी शिक्षक के पास है. बाद में इसी टीम ने पूरे मामले की जानकारी शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को दी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit