करनाल | हरियाणा के करनाल जिले के गगसीना गांव के 99 साल के ताऊ अपनी फिटनेस से सभी को हैरान कर रहे हैं. हुक्का पीने के शौकीन ताऊ हमेशा दूध और घी वाला देसी खाना खाते थे और उसी का नतीजा है कि आज ताऊ प्रीतम सिंह संधू न सिर्फ स्वस्थ हैं बल्कि 6 साल से गौशाला में गायों की सेवा भी कर रहे हैं जिस वजह से वह अपने क्षेत्र में काफी फेमस भी है.
ताऊ को रागनियां गाने का है शौक
गगसीना गांव के रहने वाले प्रीतम सिंह को रागनियां गाने का शौक है. वह अपनी रागनियों के जरिए समाज के साथ- साथ समाज को आईना भी दिखाते हैं. ताऊ का कहना है कि रागनियों में जो आनंद है वह और कहीं नहीं है. इसमें इतिहास छिपा है. रागनियों में निहित इतिहास को कहानियों के माध्यम से ही याद किया जा सकता है.
कृषि को बढ़ावा देने में भी रहे अग्रणी
ताऊ प्रीतम सिंह ने पंजाब और हरियाणा के साथ- साथ कई राज्यों में खेती को बढ़ावा दिया है. जिसके जरिए उन्होंने किसानों की आवाज भी उठाई है. ताऊ का कहना है कि इन दिनों किसानों की हालत ठीक नहीं है. सरकार को किसानों की दशा को सुधारने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए क्योंकि किसान अन्नदाता होता है, अगर वह परेशान रहेगा तो चिंता का विषय है.
अंग्रेजों का भी देख चुके हैं शासन
ताऊ ने आज का दौर ही नहीं बल्कि ब्रिटिश शासन भी देखा है. वे बताते हैं कि यहां से अंग्रेजी सेना निकलती थी और उस दौरान वे भी अंग्रेजों को देखने के लिए खड़े रहते थे. अंग्रेजों ने देश की जनता पर अनेक अत्याचार किये, हमने भी देखा है. वह 6 बार जेल जा चुके हैं, ब्रिटिश काल में उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ सत्याग्रह में भाग लिया था लेकिन अंग्रेजों ने उन्हें जेल में डाल दिया था. साढ़े छह महीने तक जेल में रहे और 21 दिन तक भूख हड़ताल भी की है. मगर ताऊ का मनोबल कभी कम नहीं हुआ. ताऊ का कहना है कि वह 5 से 6 साल तक अभी और जिंदा रहेंगे और गौवंशों की सेवा करते रहेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!