गौरवशाली भारत रैली में सीएम मनोहर ने की बड़ी घोषणा, बल्लभगढ़ से पलवल तक मैट्रो ट्रेन चलाने की सौगात

चंडीगढ़ | गौरवशाली भारत रैली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बड़ी घोषणा की है. सीएम ने कि बल्लभगढ़ से पलवल तक मैट्रो ट्रेन चलाने की सौगात दी है. इस दौरान रैली में जनसैलाब भी देखने को मिला. भीड़ को देख सीएम गदगद हो गए. लोगों से अपील करते हुए कहा है कि 2024 लोकसभा चुनाव में 10 लाख वोटों से अंतर से विजयी बनाए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, आने वाले 5 सालों में 2 लाख युवाओं को मिलेगी पक्की नौकरी

Metro Rail Image

रैली में भारी भीड़ और मुख्यमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रतिभागियों को रैली स्थल तक पहुंचने के लिए भारी पुलिस बल से तैनात है. इसके अलावा सुचारू यातायात व्यवस्था, पेयजल, बिजली, साफ-सफाई, पार्किंग, हेलीपैड, बैरिकेडिंग, सभा, सुरक्षा, चेकिंग, बैठने आदि की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई थी रैली के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रैली स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit