महेंद्रगढ़ का संतलाल गर्मी में भी ओढ़तें हैं चार से पांच रजाई, शोधकर्ता भी हुए हैरान

महेंद्रगढ़ | हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के गांव डेरोली अहीर में एक ऐसा शख्स है, जिसके आगे मौसम भी झुक जाता है. डेरोली गांव का संतलाल किसी अजूबे से कम नहीं है. इन्हें सर्दी में गर्मी और गर्मी में ठंड लगती है. संतलाल को जिला प्रशासन ने एक लाख रुपये देकर सम्मानित भी किया है. संतलाल प्रदेश और देश में चर्चा का विषय बन गए हैं. डेरोली गांव के एक दलित परिवार में जन्मे 58 वर्षीय संतलाल को न तो कोई बीमारी है और न ही आज तक उन्हें कोई बीमारी हुई है.

Santlal Haryana

शोधकर्ता भी हुए फेल

बता दें कि सामने शोधकर्ता भी फेल हो गए हैं. पसीने छुड़ा देने वाली इस गर्मी में संतलाल अपने शरीर पर 4 से 5 रजाईयां रखते हैं. साथ ही, अधिक ठंड लगने पर वे अलाव जलाकर भी सेंक रहे हैं. इस पूरी प्रक्रिया में हमारे पसीने छूट गए लेकिन संतलाल के चेहरे पर पसीने की एक बूंद भी नहीं गिरी. संतलाल ऐसा अजूबा है कि उसे सर्दी में गर्मी और गर्मी में ठंड लगती है. वह सुबह 5 बजे के बीच तालाब में नहाते हैं और कभी- कभी पूरे दिन पानी में ही रहते हैं. कई अखबारों में सुर्खियां बटोरने वाले संतलाल ने बताया कि वह बचपन से ही ऐसे हैं. उन्हें कभी कोई बीमारी नहीं हुई.

परिजनों ने कही ये बात

इस पूरे मामले में संतलाल के परिजनों ने बताया कि वह कोई नाटक नहीं करता. ये सब सच है. संतलाल बताते हैं कि जिला प्रशासन ने भी उन्हें सम्मानित किया और मदद की. बाहर से डॉक्टरों की टीम ने आकर उनकी जांच भी की थी लेकिन जांच में कुछ नहीं निकला. संतलाल आगे बताते हैं कि उन्होंने सबसे ज्यादा बर्फ पर लेटने वाले व्यक्ति का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. वहीं, क्षेत्र में भी चर्चा का विषय बना हुआ है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit