कितनी रैंक वालों को IIT बॉम्बे में मिलेगा कंप्यूटर साइंस, यह IIT है युवाओ की पहली पसंद

नई दिल्ली, JEE Advanced Result 2023 | जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र रिजल्ट के बाद IIT के साथ अपनी मनपसंद ब्रांच चाहता है. ऐसे छात्र जिनकी ऑल इंडिया रैंक अंडर 100 है, उन्हें टॉप आईआईटी बॉम्बे, दिल्ली, कानपुर, मद्रास में कंप्यूटर साइंस मिलना संभावित है. आईआईटी मुंबई सीएस ब्रांच छात्रों की पहली पसंद है, यह टॉप- 60 पर बंद हो जाती है. दूसरे स्थान पर दिल्ली सीएस तो तीसरे स्थान पर कानपुर और मद्रास की कंप्यूटर साइंस ब्रांच है.

Exam Jobs

इतनी रैंक होने पर मिल सकती है यह ब्रांच

मेंटर एडुसर्व के निदेशक आनंद जायसवाल ने बताया कि 100 से 500 रैंक के मध्य दिल्ली, कानपुर की एमएनसी, उपरोक्त चारों आईआईटी की इलेक्ट्रीकल, खड़गपुर की सीएस मिलने की संभावना है. दूसरी ओर 500 से 1000 के मध्य बीएचयू, रुड़की, हैदराबाद, गुवाहाटी की सीएस, मुंबई, दिल्ली, कानपुर की कोर ब्रांच मिल सकती है. 1000 से 4000 के बीच रैंक होने पर गांधी नगर, इंदौर, रूपड़, मंडी, जोधपुर, धनबाद, पटना, भुवनेश्वर में कंप्यूटर साइंस एवं मुंबई, दिल्ली, कानपुर, खड़गपुर में कंप्यूटर साइंस के एक्स्ट्रा  अन्य ब्रांचें मैकेनिकल, कैमिकल, सिविल, एयरोस्पेस, प्रोडक्शन मिल सकती है.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

आईआईटी में हो सकती है सीटों की बढ़ोतरी

यदि रैंक पीछे है तो आईआईपीइ विशाखापट्टनम, राजीव गांधी पेट्रोलियम, आईआईएसईआर, आईआईएसटी में अप्लाई करें. 23 आईआईटी की 16598 सीटों पर नामांकन होगा. सामान्य श्रेणी के लिए विषयवार 10 व औसतन 35 तथा ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के के लिए विषयवार 9 व औसतन 31.5 है. एससी व एसटी वर्ग के लिए विषयवार 5 एवं औसतन 17.5 है.

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

पिछले वर्षों में भी पहले जारी कटआफ को घटाया गया था. इस साल आईआईटी में लड़कियों के लिए 20 और ईडब्ल्यूएस के लिए 10 रिजर्वेशन रखा गया है, जिसे देखते हुए इस वर्ष भी आईआईटी में सीटों की बढ़ोतरी हो सकती है. पिछले साल की अपेक्षा इस साल ज्यादा विद्यार्थियों को काउंसिलिंग कॉल आ सकते हैं. इस वर्ष जेईई एडवांस परीक्षा कुल 360 अंकों की थी.

यह भी पढ़े -  जल्द शुरू होगा दिल्ली से जम्मू की रेलवे लाइन का काम, हरियाणा के इस जिले से गुजरेगी; पढ़ें अपडेट

मोशन एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड कोटा का दावा है कि पहले सौ मेधावियों में 9 छात्र उनके इंस्टिट्यूट के हैं. संस्थान के कुल 2747 छात्र- छात्राओं ने परीक्षा पास की है जिससे सिलेक्शन रेशो 53.01 फीसदी पहुंच चुका है. संस्थान के संस्थापक और सीईओ नितिन विजय ने छात्रों के प्रदर्शन को बेहतरीन बताया है.

वहीं, एलन करियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के दिल्ली सेंटर हेड अमित मोहन अग्रवाल का कहना है कि जेईई एडवांस परीक्षा परिणाम बेहतरीन रहा है. नेशनल लेवल की बात करें तो एलेन के 4 विद्यार्थी टॉप 10 में है. ऑल इंडिया आठवीं रैंक हासिल करने वाले मलय केडिया भी इन्हीं में सम्मिलित है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit