चंडीगढ़, Haryana Weather Update | हरियाणा में मौसम का मिजाज रविवार से बदलता हुआ नजर आ रहा है. जिससे प्रदेश में कई जिलों में बरसात भी देखने को मिली है. वहीं, आज भी मौसम विभाग ने कुछ जिलों में बरसात की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने सुबह 11:30 बजे जानकारी दी है कि हरियाणा व दिल्ली के क्षेत्रों में जल्द ही झमाझम बारिश का नजारा देखने को मिलेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली (बवाना, कंझावला, मुंडाका), एनसीआर (बहादुरगढ़), बरवाला, कोसली, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, नारनौल, बावल, सहारनपुर में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी. मौजूदा समय में हरियाणा में मानसून की गतिविधियां आरंभ होने की संभावना भी जताई गई है. 29 जून से हरियाणा में मानसून सक्रिय हो सकता है.
26/06/2023: 11:30 IST; Thunderstorm with light to moderate intensity rain would occur over and adjoining areas of few places of Delhi ( Bawana, Kanjhawala, Mundaka), NCR ( Bahadurgarh) Barwala, Kosali, Mahendargarh, Rewari, Narnaul, Bawal (Haryana) Saharanpur, Deoband, Daurala,
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) June 26, 2023
यह भी पढ़े : कल का मौसम
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!