हरियाणा की कन्या को दुर्गा माता ने सपने में बताया सोने की मूर्ति का पता, आज यहाँ माँ का भव्य मंदिर; पढ़े इतिहास

सोनीपत | हरियाणा के सोनीपत के चिटाना गांव में माता दुर्गा का भव्य मंदिर स्थापित है. इस मंदिर के निर्माण के पीछे भी एक अद्भुत कहानी है. मंदिर में स्थापित मूर्ति के बारे में कहा जाता है कि माता दुर्गा की यह मूर्ति 400 साल पुरानी है जो गांव में तालाब की खुदाई के दौरान मिली थी. मंदिर के पुजारी ने बताया कि गांव के एक ब्राह्मण की बेटी (पुत्री) को सपने में अपनी मां के दर्शन हुए थे. मां ने गांव के तालाब में अपनी मूर्ति के बारे में जानकारी दी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

Chittana Durga Mandir

सुबह उठकर ब्राह्मण की बेटी ने बताई अजीब बात

सुबह उठकर ब्राह्मण की बेटी ने यह बात अपने परिवार वालों को बताई. माता के स्वप्न में बताये अनुसार, जब ग्रामीणों ने तालाब खोदा तो उन्हें माता की एक सोने की मूर्ति मिली. इसके बाद, सुरक्षा की दृष्टि से पहले ग्रामीण मूर्ति को सोनीपत लाते थे लेकिन अब गांव में ही भव्य मंदिर बना दिया गया है. वहीं, देश के अन्य राज्यों से भी लोग माता चिताने वाली के मंदिर में दर्शन करने आते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

300 साल पुराना है इमली का पेड़

मंदिर में नवरात्र के दौरान चांदनी सप्तमी, अष्टमी को मां का एक भव्य मेला भरता है. इस मंदिर में एक इमली का पेड़ है जो लगभग 300 साल पुराना बताया जा रहा है. यह पेड़ अंदर से खोखला है जो पहले ही सूखा पड़ा था लेकिन जब माता रानी के स्थान पर अखंड ज्योत जलाई गई तो पेड़ फिर से हरा- भरा हो गया था. उस पेड़ ने फल भी देना शुरू कर दिया था. कहा जाता है कि मंदिर के पेड़ पर धागा बांधने से हर मनोकामना पूरी होती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

400 साल पुराना है तालाब

बताया गया है कि गांव के जिस तालाब से माता की सोने की मूर्ति मिली है, वह 400 साल पुराना है. इस तालाब को कमल तालाब के नाम से जाना जाता है. मंदिर के साथ- साथ श्रद्धालुओं की तालाब के प्रति भी उतनी ही आस्था है. मान्यता है कि यहां मन्नत मांगने से वह जरूर पूरी होती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit