चंडीगढ़ | हरियाणा में मानसून ने दस्तक दे दी है. आने वाले दो दिनों में पूरा हरियाणा मानसून की बारिश से ढक जाएगा. मानसून के लिए बनी अनुकूल परिस्थितियों और मौसमी सिस्टम को देखते हुए मौसम विभाग ने पूरे राज्य के लिए पांच दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने दक्षिण और दक्षिण पूर्वी हरियाणा के अंतर्गत आने वाले जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए 27 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसलिए आने वाले पांच दिनों तक मानसून हरियाणा पर मेहरबान रहेगा.
पूरे राज्य में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण- पश्चिम मॉनसून अरब सागर, गुजरात, राजस्थान से होते हुए हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों तक पहुंच गया है. अगले दो दिनों के दौरान हरियाणा और पंजाब के शेष हिस्सों में दक्षिण- पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल बनी हुई हैं.
पांच दिनों के लिए जारी है येलो अलर्ट
उत्तरी हरियाणा के अंतर्गत आने वाले चंडीगढ़, पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, कैथल और करनाल में पांच दिनों तक मौसम अच्छा रहेगा. इसके साथ ही, पश्चिमी और दक्षिण- पश्चिमी हरियाणा के अंतर्गत आने वाले जिलों सिरसा, फतेहाबाद, सिरसा, जिंद, भवानी और चरखी दादरी के लिए पांच दिन का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
Observed #Minimum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 27 June 2023 pic.twitter.com/7B0Vao2B8x
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) June 27, 2023
मौसम विभाग के मुताबिक, 27 जून को दक्षिण और दक्षिण पूर्वी हरियाणा के अंतर्गत आने वाले महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक और सोनीपत जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके बाद, अगले चार दिनों तक इन जिलों में मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट रहेगा. इन जिलों में भी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है.
कहां- कहां हुई बारिश
रविवार को कुछ जिलों में बूंदाबांदी हुई तो कुछ में मध्यम बारिश दर्ज की गई जबकि रोहतक में सबसे ज्यादा 96.3 मिमी बारिश दर्ज की गई. अंबाला में 7.4, करनाल में 22.1, नारनौल में 24, कुरूक्षेत्र में 19.5, महेंद्रगढ़ में 82.5, सोनीपत में 31, यमुनानगर में 10.5 और गुरुग्राम में 9.5 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं, राज्य के अधिकांश जिलों में बादल छाये रहे. आज भी बरसात की संभावना है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!