हिसार | हरियाणा के जिला हिसार के लोगों के लिए खुशखबरी है क्योंकि हिसारवासियों को वंदे भारत ट्रेन मिल सकती है. इसको लेकर बीकानेर मंडल के अधिकारियों से उच्च अधिकारियों की बातचीत हुई है. यह ट्रेन दिल्ली से श्रीगंगानगर तक चलाई जानी है. इस ट्रेन से 428 किलोमीटर की दूरी करीब एक घंटा कम हो जाएगी. इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को मंडल की तरफ से दी गई है.
ये भी है परेशानी
मगर गाड़ी को चलाने से पहले सातरोड और सिरसा के डिंग में बन रहे रेलवे के सब स्टेशन के शुरू होने पर परेशानी है. उसको अभी शुरू किया जाना है. इन सब स्टेशन के शुरू नहीं होने पर रेलवे की लाइन में करंट ड्राप हो रहा है. यह दूर से लाइन को करंट आने के कारण हो रहा है. सातरोड और डिंग सब स्टेशन शुरू होने पर यह समस्या दूर होगी और वंदे भारत को चलाने में आसानी होगी.
दिल्ली से श्रीगंगानगर तक चल रही बात
रेलवे विभाग की तरफ से लंबी दूरी पर वंदे भारत चलाई जा रही है. दिल्ली से राजस्थान के श्रीगंगानगर तक इस ट्रेन को चलाने पर बातचीत हुई है. बीकानेर मंडल की तरफ से पूरी जानकारी इसकी सांझा भी करने की योजना है. मगर इसमें कुछ दिक्कत है जिनको रेलवे दूर करने पर काम कर रहा है. इसमें मुख्य दिक्कत सातरोड और डिंग के बीच इलेक्ट्रिक लाइन में करंट का ड्राप होना है.
यह दोनों सब स्टेशन के शुरू नहीं होने पर बिजली निगम की तरफ से इन सबस्टेशन पर लाइन को जोड़ दिया है और रेलवे का विभाग अब इसकी टेस्टिंग कर रहा है. सातरोड में 132 केवीए का सब स्टेशन बनाया गया है जो रेलवे इसमें 25 केवीए तक लाइन को बिजली देने में प्रयोग करेगा.
चकमहाराज स्टेशन का चल रहा निर्माण
रेलवे की तरफ से श्रीगंगानगर और अबोहर के बीच चकमहाराज स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है. इसका निर्माण होने पर यह वंदे भारत के लिए काफी अहम भी साबित हो. इसके अलावा, भिवानी के सिटी स्टेशन को भी रेलवे नया रूप देने में लगा है. इस पर शैड वअन्य काम करवाने के लिए मंजूरी दे दी गई है. रेवाड़ी में रिवर्सल का इश्यू है, उसको भी रेलवे दूर करने में लगा है. वहां इंजन को बदलना पड़ता है. मगर वंदे भारत में दोनों तरफ इंजन लगे होने के कारण उस ट्रेन को दिक्कत नहीं आएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!