हरियाणा की उचाना सीट पर इनेलो ने भरी चुनावी हुंकार, ठोक दिया दावा; बीजेपी को जमकर घेरा

फतेहाबाद | हरियाणा के फतेहाबाद से इनेलो नेता व विधायक अभय सिंह चौटाला परिवर्तन यात्रा के तीसरे दिन रतिया विधानसभा की ओर रवाना हुए. गांव अयाल्की में उन्होंने लोगों को बदलाव लाने का मंत्र दिया और हर व्यक्ति से मिलते समय राम- राम जरूर कहें, सत श्री अकाल के साथ बदलाव लाएं, बदलाव लाएं कहा.

ABHAY

शुरू से ही इनेलो की रही है सीट

विधायक अभय सिंह चौटाला ने उचाना विधानसभा सीट पर इनेलो का दावा ठोक दिया. अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इस सीट पर भाजपा व जजपा दोनों ही पार्टियां चुनाव नहीं लड़ेंगी क्योकि दोनों ही पार्टियों का दिवालिया पिट गया है. दोनों ही पार्टियां मैदान छोड़कर भागती दिखेंगी. विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि यह सीट शुरू से ही इनेलो की रही है. वहां दुष्यन्त चौटाला को वोट दिया गया क्योंकि उन्होंने लोगों को दिखा दिया कि ओमप्रकाश चौटाला का आशीर्वाद उनके साथ है और चौ. देवीलाल की नीतियों को आगे बढ़ाएंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में निकाय चुनावों पर अभी भी संशय बरकरार, सरकार के दावे बने हवा- हवाई; यहाँ होंगे इलेक्शन

जोहड़ में फैंके जाएंगे बिजली मीटर

उन्होंने कहा कि लोगों को अपने मिलने वाले हर व्यक्ति, खासकर कांग्रेस और बीजेपी के लोगों से कहना चाहिए कि बदलाव लाओ, ताकि घर जाकर अपने परिवार के सदस्यों से चाय और ब्रेड मांगने के बजाय वही बात दोहराते रहें. बदलाव लाओ, यही बदलाव लाएगा.

इनेलो राज में स्कूल ऐसे बनाए जाएंगे कि शहर से भी बच्चे गांव में पढ़ने आएं. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने ऐसे बिजली मीटर लगाए हैं, जो सूरज की गर्मी से या मीटर के पास कोई बीड़ी पीले तो भी घूमने लगते हैं. इन मीटरों को जोहड़ में फेंक देंगे.

अब दुष्यन्त के पक्ष में कुछ भी नहीं

अभय सिंह चौटाला ने कहा कि अब सभी मतदाता समझ गए हैं कि वे (BJP- JJP) बेईमान हैं, झूठे हैं और झूठ की राजनीति ज्यादा दिन नहीं चलती. जिस प्रकार लकड़ी की हांडी को बार- बार चूल्हे पर नहीं चढ़ाया जा सकता. उन्होंने कहा कि न तो दुष्यंत के हाथ में कुछ है और न ही बीरेंद्र सिंह के हाथ में कुछ है. अगर बीरेंद्र सिंह के हाथ में कुछ होता तो वे 35-40 हजार वोटों से नहीं हारते.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में BJP ने कैसे लगाई जीत की हैट्रिक, सामने आया सबसे बड़ा फैक्टर

PPP के नाम पर धोखाधड़ी

अभय चौटाला ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के नाम पर आम आदमी को धोखा दिया गया है. यह काम गुजरात की एक कंपनी को अपने आकाओं को खुश करने के लिए दिया गया था. अगर यह देश में कहीं नहीं है तो हरियाणा में क्यों है. मुख्यमंत्री पीएम के चहेतों को खुश करने के लिए हरियाणा को बर्बाद कर रहे हैं. इससे बुजुर्गों की पेंशन कट गई और गरीबों के पीले-गुलाबी राशन कार्ड कट गए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में महिलाओं को सफर के दौरान अब नहीं होगी दिक्कत, पुलिस की इस नई सेवा से मिलेगा बड़ा फायदा

प्रॉपर्टी आईडी के नाम पर लूट

प्रॉपर्टी आईडी के नाम पर खुली लूट की जा रही है. सरकार आने पर इसकी जांच की जाएगी और जिसने भी यह लूट की दुकान खोली है उसे जेल में डाला जाएगा. जिनका पैसा गया है, उनका पैसा वापस किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कल फतेहाबाद में एक व्यक्ति ने प्रॉपर्टी आईडी में रिश्वत लेने की बात कही थी, जिस पर उन्होंने डीसी से बात की तो डीसी ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच कराकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी, अर्जुन चौटाला, जिला अध्यक्ष बलविंद्र कैरों, शाम सिंह राणा, डॉ. सीता राम, विकास मेहता, अंगद ढिंगसरा समेत कई नेता मौजूद रहे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit