जींद | देशभर में 2024 आते- आते भारत की अपनी हाइड्रोजन ट्रेन पटरियों पर दौड़ने लगेगी. भारतीय रेलवे की बहुप्रतीक्षित हाइड्रोजन ट्रेन (Hydrogen Train) अगले साल तक हरियाणा के जींद से रवाना होगी. इस खुशखबरी की घोषणा उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने हरियाणा के जींद जिले के दौरे के दौरान की. आइए भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन के बारे में और जानें…
यहाँ पढ़े हाइलाइट्स
- हाइड्रोजन ट्रेनें मूल रूप से हाइड्रोजन ईंधन सेल पर चलती हैं. ये ईंधन सेल ऑक्सीजन और हाइड्रोजन को मिलाकर बिजली बनाते हैं जो ट्रेन की मोटरों को चलाती है.
- इसके साथ ही, हाइड्रोजन एक टिकाऊ ईंधन है.
- यह भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन होगी.
- ट्रेन के पहले प्रोटोटाइप में आठ बोगियां होंगी.
- पहली हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाली ट्रेन जींद और सोनीपत के बीच चलेगी.
- पारंपरिक डीजल ट्रेनों की तुलना में हाइड्रोजन ट्रेनें पर्यावरण की दृष्टि से फायदेमंद हैं क्योंकि वे नाइट्रोजन ऑक्साइड, कार्बन डाइऑक्साइड और पार्टिकुलेट मैटर जैसे खतरनाक प्रदूषकों का उत्सर्जन नहीं करती हैं.
- अधिकारियों के मुताबिक, हाइड्रोजन ट्रेनें केवल जर्मनी में चल रही हैं.
भारत पर दुनिया की नजर
जीएम शोभन चौधरी ने बताया कि देश का पहला प्लांट जींद में लगाया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट पर दुनिया के कई देशों की नजर है. वैसे तो इस तरह का प्रोजेक्ट दुनिया के कुछ देशों में काम कर रहा है लेकिन जींद के प्लांट पर कई देशों की नजर है. यदि यह प्लांट काम करना शुरू कर देगा तो इसे अन्य स्थानों पर भी बढ़ाया जाएगा. इसके साथ ही, दुनिया के कई अन्य देश भी इस तकनीक को अपनाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!