Haryana Politics: हिसार के BJP सांसद का बड़ा बयान, बोले- गठबंधन पर फैसले का वक्त आ गया

हिसार | हरियाणा में सियासी बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. हिसार से बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह ने मंगलवार को BJP- JJP गठबंधन पर कहा कि अब फैसले का वक्त आ गया है. चुनावी वर्ष होने के कारण पार्टी को इस संबंध में निर्णय लेना चाहिए. मेरे विचार से हरियाणा में कोई भी भाजपा कार्यकर्ता गठबंधन से खुश नहीं है. राज्य में सरकार तो बीजेपी की है लेकिन प्रशासन की बागडोर जेजेपी के पास है. इसलिए पार्टी का कोई भी नेता और कार्यकर्ता गठबंधन के पक्ष में नहीं है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

BJP Mla Brijendra Singh

उन्होंने कहा आगे कहा कि उचानाकलां में 1984 से अब तक पांच बार चौटाला परिवार से आमना- सामना हो चुका है. जिसमें हम 3- 2 से आगे हैं. मैं चाहूंगा कि दुष्‍यंत चौटाला उचानाकलां से ही चुनाव लड़ें. वह भारी बहुमत से जीतकर राज्य के डिप्टी सीएम बने. उनकी असली परीक्षा उचाना कलां की जनता तय करेगी.

गठबंधन से हो रहा नुकसान

इससे पहले बृजेंद्र सिंह ने कहा था कि वह लोकसभा की सभी 10 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. जल्द ही विधानसभा सीटों की संख्या भी घोषित कर दी जाएगी. मैं गठबंधन तोड़ने की अटकलों पर नहीं जाऊंगा. मुझे नहीं लगता कि गठबंधन से कोई फायदा है, अब नुकसान ही नुकसान है. विधानसभा चुनाव परिणाम हमारे पक्ष में नहीं रहा.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

उन्होंने छह- सात अलग- अलग विधायकों को अपने साथ लाने के बजाय एक समूह लिया था, जिससे सरकार बनी. अब राजनीतिक निर्णय लेने का समय आ गया है ताकि हम पूरी ताकत से चुनाव लड़ सकें. बता दें कि बीजेपी नेताओं ने बीते कुछ दिनों में गठबंधन को लेकर बार- बार बयान दिया है, जिससे प्रदेश की राजनीति में भूचाल सा आ गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit