NCR क्षेत्र को मिला एक और मेट्रो प्रोजेक्ट, 4 करोड़ रुपये होंगे खर्च; बनेंगे 10 मेट्रो रेल स्टेशन

पलवल | हरियाणा में पलवल से बल्लभगढ मेट्रो रेल कनेक्टिविटी के लिए सर्वे का काम स्टार्ट हो गया है. मंगलवार को हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन और राइट्स की एक टीम परियोजना की तकनीकी- व्यवहार्यता अध्ययन के लिए सर्वेक्षण करने पहुंची. यह टीम बल्लभगढ़ और पलवल के बीच 10 मेट्रो रेल स्टेशन बनाने पर सहमत हुई है. इस परियोजना को पूरा करने में कुल 4,320 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी.

Metro Rail Image

प्रोजेक्ट पर आएगी 4320 करोड़ की लागत

इस मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत, सेक्टर 58- 59 मोड़, सीकरी, सोफ्ता गांव, पृथला गांव, बघौला गांव, अल्हापुर गांव सेक्टर 2 चौक, पलवल बस स्टैंड जेसीबी चौक के पास मेट्रो रेल स्टेशन बनाए जा सकते हैं. हालांकि, अभी तक मेट्रो रेल स्टेशनों का निर्धारण नहीं किया गया है. स्टेशन के लिए विस्तृत सर्वे होगा. इस प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 24 किमी होगी. मेट्रो का यह पूरा रूट एलिवेटेड होगा. इस मेट्रो परियोजना में एक किलोमीटर लाइन बिछाने की लागत 180 करोड़ रुपये होगी और पूरी परियोजना पर 4,320 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा रोडवेज से जल्द जुड़ेगा मोहना बस स्टैंड, 15 गांवों के लोगों को पहुंचेगा फायदा

CM ने दिए बोर्ड की बैठक बुलाने के आदेश

सर्वेक्षण कार्य में HMRTC (हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन) के प्रधान सलाहकार एसडी शर्मा, राइट्स के एसडीजीएम राज किशोर, राइट्स मैनेजर नेहा गंभीर और जिला जनसंपर्क विभाग से सनी दत्ता शामिल थे. रिपोर्ट तैयार होते ही इसे मंजूरी के लिए हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन को भेजा जाएगा. इस फिजिबिलिटी रिपोर्ट के तैयार होने के बाद मुख्यमंत्री खट्टर ने इस संबंध में बोर्ड की बैठक बुलाने के आदेश दिए हैं. इसके बाद, इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा रोडवेज से जल्द जुड़ेगा मोहना बस स्टैंड, 15 गांवों के लोगों को पहुंचेगा फायदा

मेट्रो रेल परियोजना को मंजूरी देने की घोषणा

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने रविवार को पलवल जिले के गदपुरी गांव में आयोजित गौरवशाली भारत रैली के दौरान बल्लभगढ़ मेट्रो रेल परियोजना को मंजूरी देने की घोषणा की थी. इसके बाद, लोग बल्लभगढ़- पलवल के बीच मेट्रो रेल चलने की उम्मीद से चर्चा में लगे हुए हैं. पलवल के लोग भी काफी समय से बल्लभगढ़ तक मेट्रो रेल चलाने की डिमांड कर रहे हैं. अब इस सपने को पंख लगने वाले हैं. इससे लोगों को जबरदस्त फायदा मिलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit