हरियाणा के किसान आधे दाम में खरीदे कृषि उपकरण, सरकार दे रही 50 फीसदी सब्सिडी

चंडीगढ़ | इस समय देशभर में खरीफ फसलों की बुआई का समय चल रहा है. इन फसलों की कटाई का काम बुआई के लगभग 4 महीने बाद ही शुरू हो जाता है. इस दौरान किसानों द्वारा खेतों में फसल अवशेष जलाने से भारी प्रदूषण फैलता है. हरियाणा और पंजाब में इस दौरान हालात काफी खराब हो जाते हैं. इन हालातों से निपटने के लिए हरियाणा सरकार पहले से ही तैयारी कर रही है. खट्टर सरकार ने फसल अवशेष प्रबंधन के लिए आने वाली मशीनों पर 50 फीसदी तक सब्सिडी देने का फैसला किया है.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

KISAN 2

कृषि मशीनरी पर 50 प्रतिशत मिल रहा अनुदान

हरियाणा सरकार फसल अवशेष प्रबंधन के लिए कृषि मशीनरी पर 50 प्रतिशत सब्सिडी देगी. इसके लिए हरियाणा सरकार ने आवेदन आमंत्रित किये हैं. अगर आप हरियाणा के किसान हैं तो इन कृषि यंत्रों के लिए कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://agriharyana.gov.in/ पर जाकर 23 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा, 80 फीसदी तक सब्सिडी भी मिलेगी.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

किसानों का ऐसे होगा चयन

आवेदन करने के बाद लाभार्थियों का चयन संबंधित उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति द्वारा किया जाएगा. चयन के बाद किसान सरकार द्वारा सूचीबद्ध कृषि निर्माताओं से बातचीत करके अपनी पसंद के निर्माता से 50 प्रतिशत की सब्सिडी पर कृषि मशीनरी खरीद सकते हैं. किसानों की जानकारी के लिए बता दिया जाए किसान ज्यादा पूछताछ के लिए 18001802117 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा, किसान कृषि विभाग के अधिकारियों से भी पूछताछ कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit