हरियाणा में कब बनेगा कांग्रेस का संगठन, उदयभान ने पार्टी विस्तार पर दिया बड़ा बयान

चंडीगढ़ | हरियाणा में BJP, JJP, इनेलो और आम आदमी पार्टी (AAP) बूथ लेवल पर प्रचार में जुट चुकी है. अभी तक कांग्रेस पार्टी का संगठन पूर्ण रूप से तैयार नहीं हुआ है. ऐसे में कांग्रेस नेता उदयभान ने पार्टी के संगठन को बनाने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया कि पार्टी संगठन जल्द ही बनेगा. साथ ही कहा है कि कांग्रेस प्रभारी इसे लेकर काफी गंभीर हैं, मीटिंगें चल रही है.

Uday Bhan

जल्द बनेगा कांग्रेस का संगठन

उदयभान ने बताया कि अभी नए प्रभारी को बने हुए केवल 1 हफ्ता ही हुआ है. ऐसे में चंडीगढ़ में मीटिंगों का दौर आरंभ है और सभी नेताओं को बुलाकर एक दूसरे के सामने बातचीत की जा रही है ताकि बाद में किसी तरह की गुटबाजी ना हो. जहां तक संगठन बनाने का है वह जल्द ही बनेगा. इसके लिए हाईकमान भी नजर बनाए हुआ है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, आने वाले 5 सालों में 2 लाख युवाओं को मिलेगी पक्की नौकरी

पार्टी करेगी चुनावों में अच्छा प्रदर्शन

किरण चौधरी को लेकर उन्होंने कहा है कि जो कांग्रेस के साथ चलेगा, वह ठीक है. सभी को कांग्रेस एक साथ लेकर चलेगी. इसमें कोई दो राय नहीं है. दिल्ली में कांग्रेस संगठन बनाने पर उन्होंने कहा कि हाईकमान के पास पार्टी के नेता आते जाते रहते हैं. इसमें कोई नई बात नहीं है. कुछ ऐसे फैसले हैं जिसे हाईकमान ने भी लेने हैं. पार्टी इस बार चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करेगी और जीत हासिल करेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में BJP ने कैसे लगाई जीत की हैट्रिक, सामने आया सबसे बड़ा फैक्टर

दो खेमे में बंटी हुई है कांग्रेस पार्टी

बता दें कि हरियाणा में कांग्रेस का संगठन बनने में इस वजह से समय लग रहा है क्योंकि पार्टी के कई नेताओं में आपसी तनातनी चलती आ रही है. कई बार कांग्रेस नेताओं में बयानबाजी भी देखने को मिली है. यही कारण है कि अभी तक संगठन तैयार नहीं हो पाया है. ऐसे में अब संगठन कब तैयार होगा इस पर कुछ भी कहना ठीक नहीं है क्योंकि फैसला हाईकमान को ही लेना है. कई कांग्रेस नेता ऐसे हैं जो भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ दूरी बनाए हुए हैं तो कुछ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ हैं. कांग्रेस पार्टी इस वक्त में दो खेमे में बैठी हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit