चंडीगढ़ | ओलंपिक में इतिहास रचने वाले जेवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर अपने खेल का जलवा दिखाया है. नीरज ने लुसाने डायमंड लीग में स्वर्ण पदक पर कब्जा किया है. यह उनका कुल मिलाकर चौथा डायमंड लीग स्वर्ण पदक है. हाल ही में, उन्होंने दोहा डायमंड लीग में भी गोल्ड पर कब्जा किया था. हालांकि, मैच में नीरज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनका पहला थ्रो फाउल रहा.
इसके बाद, उन्होंने शानदार वापसी की और 87.66 मीटर थ्रो कर पहला स्थान हासिल किया. दूसरी ओर लंबी कूद के खिलाड़ी मुरली उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके और कुल मिलाकर 5वें स्थान पर रहे.
जर्मनी के वेबर को रजत
जर्मनी के जूलियन वेबर ने नीरज को कड़ी टक्कर दी पर वह गोल्ड नहीं जीत सके. आखिरी छठी थ्रो में वेबर ने 87.03 मीटर थ्रो किया लेकिन नीरज से वह पीछे रह गए. चेक गणराज्य के जैकब वाडलेजचे को कांस्य पदक मिला. उन्होंने 86.13 मीटर थ्रो किया. नीरज चोपड़ा पिछले दिनों चोट से परेशान थे और इसी वजह से वह एफबीके गेम्स और पावो नूरमी गेम्स में हिस्सा नहीं ले पाए थे.
हंगरी में है वर्ल्ड चैंपियनशिप
बता दें कि नीरज चोपड़ा ने एशियन गेम्स से लेकर कॉमनवेल्थ तक गोल्ड मेडल जीते हैं लेकिन वर्ल्ड चैंपियनशिप में वह अब तक ऐसा नहीं कर पाए हैं. पिछले साल उन्हें सिल्वर मिला था. वर्ल्ड चैंपियनशिप इस साल अगस्त में हंगरी में होनी है. नीरज इस प्रदर्शन को यहां भी बरकरार रखना चाहेंगे. यह उनके करियर का कुल 8वां स्वर्ण पदक भी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!