नई दिल्ली | LPG सिलेंडर की कीमतें शनिवार (1 जुलाई) को अपडेट की गई हैं. शनिवार को कमर्शियल और घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई समेत सभी शहरों में एलपीजी गैस की कीमतें समान हैं. दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये, कोलकाता में 1129 रुपये, मुंबई में 1102.50 रुपये और चेन्नई में 1118.50 रुपये है.
1 साल से घरेलू रसोई गैस की कीमतें नहीं बदली…
पूरे भारत देश में आखिरी बार घरेलू LPG गैस की कीमतों में पिछले साल जुलाई 2022 में बदलाव किया गया था. उस समय तेल वितरण कंपनियों द्वारा घरेलू LPG गैस की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. तब से कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखा गया है. हालांकि, उस दौरान व्यवसायिक गैस की कीमतों में बदलाव हुआ है. जून में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 83 रुपये और मई में 172 रुपये सस्ता हुआ था. दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,773 रुपये है. एक कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का वजन करीब 19 किलो होता है.
कीमतें हर महीने की शुरुआत में अपडेट की जाती हैं…
हर महीने की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमतों की समीक्षा के बाद तेल वितरण कंपनियों द्वारा एलपीजी गैस की कीमतें अपडेट की जाती हैं. इसके चलते हर माह की एक तारीख या उसके आसपास LPG गैस की कीमतों में बदलाव देखने को मिलता है.
घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत
शहर | कीमत |
नोएडा | 1100.50 रुपये |
गुरुग्राम | 1111.50 रुपये |
बेंगलुरु | 1105.50 रुपये |
भुवनेश्वर | 1129.00 रुपये |
चंडीगढ़ | 1,112.50 रुपये |
हैदराबाद | 1,155.00 रुपये |
जयपुर | 1,106.50 रुपये |
लखनऊ | 1,140.50 रुपये |
पटना | 1,201.00 रुपये |