चंडीगढ़ | हरियाणा में मानसून की गतिविधियां आरंभ होने को लेकर मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग का यह ताजा पूर्वानुमान लोगों के लिए राहत लेकर आया है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि आज से मानसूनी हवाएं हरियाणा राज्य में प्रवेश कर जाएगी, जिससे मानसूनी गतिविधियां की संभावनाएं बढ़ जाएंगी. पूर्ण रूप से 4 जुलाई के बाद ही बरसात आरंभ होगी.
मौसम का ताजा पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने बताया कि अरबसागर की तरफ से आ रही मानसूनी हवाओं से हरियाणा राज्य के उत्तरी जिलों में मानसून की सक्रियता आज तक बने रहने की संभावना है. साथ ही, आज 2 जुलाई को भी उत्तरी जिलों में हवायों के साथ कहीं- कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है परंतु पश्चिमी व दक्षिणी जिलों में इस दौरान बादलवाई तथा कहीं कहीं छिटपुट हल्की बारिश की ही आशंका है.
4 जुलाई से बदलेगा मौसम
आगे मौसम विभाग का कहना है कि 3 व 4 जुलाई को राज्य में मानसून की सक्रियता में थोड़ी कमी रहने से मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहने व उत्तरी जिलों में कुछ- एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी ही होगी. वहीं, 4 जुलाई रात्रि से एक बार फिर से बंगाल की खाड़ी की तरफ से मानसूनी हवाओं की सक्रियता राज्य में बढ़ेगी. जिससे 5 जुलाई से 7 जुलाई के दौरान हरियाणा राज्य के सभी क्षेत्रों में ज्यादातर स्थानों पर अच्छी बारिश होगी. इससे दिन के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी. फिलहाल, अभी गर्मी की वजह से लोगों की हालत खराब है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!