रेवाड़ी | हरियाणा के रेवाड़ी रेलवे स्टेशन का अमृत भारत योजना के तहत कायाकल्प किया जाएगा. जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस रेलवे स्टेशन पर महानायक राजा राव तुलाराम की शौर्य गाथा की भी झलक दिखेगी. इससे रेवाड़ी रेलवे स्टेशन की सूरत बदल जाएगी. तो चलिए जानते है कि क्या बदलाव होने वाले है.
लिफ्ट व एक्सीलेटर से बुजुर्ग व दिव्यांगों को मिलेगी सुविधा
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि रेलवे द्वारा रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण के लिए करीब 7 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया गया है. स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक और प्रवेश द्वार बनाया जाएगा. इसके साथ ही, 12 मीटर का फुट ओवरब्रिज बनाया जाएगा जोकि प्लेटफॉर्म 1 से 8 को सीधा जोड़ने का काम करेगा. इसके बाद, यहां 4 एक्सीलेटर और 5 लिफ्ट भी लगाई जाएगी. एक्सीलेटर और लिफ्ट लगा देने से बुजुर्गों व दिव्यांगों को परेशानी नहीं होगी.
शौचालयों का होगा सौंदर्यीकरण
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने कहा कि रेवाडी रेलवे स्टेशन पर दूसरा प्रवेश द्वार खोलने की लंबे समय से मांग थी. जिसे रेलवे स्टेशन की गतिविधि योजना में शामिल किया गया है और जल्द ही रेलवे स्टेशन पर दूसरा प्रवेश द्वार बनाया जाएगा. अमृत भारत योजना के तहत, रेवाडी रेलवे स्टेशन पर मौजूदा प्लेटफॉर्म को चौड़ा भी किया जाएगा. यहाँ अतिरिक्त टिकट कार्यालय खोले जाएंगे, वेटिंग हॉल और शौचालयों का भी सौंदर्यीकरण और विस्तार किया जाएगा.
टैक्सी की सुविधा रहेगी उपलब्ध
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने कहा कि अमृत भारत योजना के तहत यात्रियों के लिए रेवाडी रेलवे स्टेशन पर पिक एंड ड्रॉप की सुविधा शुरू की जाएगी. इसके पश्चात, यहां टैक्सी स्टॉप का निर्माण भी कराया जाएगा. दूरदराज के इलाकों तक पहुंचने के लिए यात्री टैक्सियों का इस्तेमाल कर सकेंगे. स्टेशन की पार्किंग का विस्तार भी किया जाएगा जिसमें दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए अलग- अलग पार्किंग सुविधा मिलेगी. रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण योजना में हरियाली पर विशेष ध्यान दिया गया है.
प्रवेश द्वार पर स्थापित की जाएगी राव तुलाराम की प्रतिमा
रेलवे स्टेशन पर शहर का इतिहास भी प्रदर्शित किया जाएगा. प्रवेश द्वार के ऊपरी हिस्से पर 1857 की क्रांति के महानायक राजा राव तुलाराम की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. इसके अलावा, यहां रेलवे स्टेशन पर अमर शहीद राव तुलाराम के महल की झलक भी देखने को मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित अमृत काल में युवाओं को अमृत भारत योजना और देश के शहीदों की गौरव गाथा से परिचित कराया जा रहा है. तेज सागर किले की झलक के साथ ही रेलवे स्टेशन पर स्थानीय पत्थर और बलुआ पत्थर का इस्तेमाल किया जाएगा. ऐतिहासिक महलों में लगी छतरियों का उपयोग रेलवे स्टेशन का प्रवेश द्वार बनाने में भी किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!