करनाल | कृषि कानूनों को लेकर बीते काफी दिनों से किसान लगातार संघर्ष करते नजर आ रहे है. इस दौरान किसानों ने सरकार पर दबाव बनाने के लिए कल यानी फरवरी माह की 6 तारीख़ को चक्का जाम करने जैसा कठोर निर्णय लिया है. ऐसे में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत जी ने स्पष्ट तौर पर संवाददाताओं की साथ बातचीत करते हुए अपना पक्ष रखा और कहा कि फरवरी माह की 6 तारीख़ को तीन घंटे का ‘चक्का जाम’ किया जाएगा.
यह केवल दिल्ली में ही नहीं बल्कि दिल्ली के बाहर भी हर जगह चक्का जाम किया जाएगा. इस दौरान इसमें फंसे लोगों को खाना व पानी की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी, और उन्हें किसी प्रकार से भी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा. साथ ही साथ हम उन सभी लोगों तक अपनी बात भी पहुंच जाएंगे कि सरकार हमारे साथ क्या कर रही हैं.
इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर साधा निशाना
इस दौरान इनेलो नेता अभय सिंह जी चौटाला ने फरवरी माह की छह तारीख़ को भारत बंद को पुरी तरह से समर्थन देने का ऐलान कर दिया किया है. इस बीच उन्होंने कहा कि हमें किसानों का साथ देना चाहिए और फिर उन्होंने कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए व कटाक्ष भरे स्वर में तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि भूपेंद्र हुड्डा स्वयं बीजेपी का एजेंट है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एजेंट के तौर पर बीजेपी को तीन बार मजबूत किया.
गृह मंत्री अनिल विज ने किसानों से चक्का जाम न करने के लिए की अपील
हालांकि, वहीं दूसरी ओर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज लगातार किसानों से फरवरी माह की 6 तारीख की चक्का जाम कार्यक्रम को रद्द करने की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं. एक बार पहले भी उन्होंने इस चक्का जाम न करने के लिए सलाह दी थी. गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि मेरी सलाह तो केवल यही है कि आज तक बड़े से बड़े मसले भी बातचीत के जरिये हल हुए हैं. ऐसे में किसानों को चाहिए कि वे बातचीत के द्वारा अपनी समस्याओं के हल को तलाशने की कोशिश करें, वो भी बिना किसी आम नागरिक को परेशान करते हुए.
चक्का जाम से, आम जनता को करना पड़ सकता है कठिनाई का सामना
चक्का जाम करने से केवल आम लोगों को ही समस्या का सामना करना पड़ेगा, जो बेहद ही गलत होगा. अपनी इस वार्ता को विराम देते हुए गृह मंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने भी स्वयं कहा है कि बातचीत के तमाम रास्ते हर समय खुले हैं, किसान कभी भी उनसे संपर्क कर सकते हैं. अगर इस बिल में कोई भी त्रुटियां हैं तो उसे ठीक करने के लिए सरकार तैयार है किंतु, आम जनता को परेशान करने से इस मामले का कोई हल नहीं निकलेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!