कावड़ यात्रा में बिना साइलेंसर वाली बाइक नहीं चला सकेंगे कावड़िए, जानिए और क्या- क्या है प्रतिबंधित?

नई दिल्ली | सावन माह की शुरुआत के साथ ही 4 जुलाई से कावड़ यात्रा शुरू हो जाएगी जबकि डाक कावड़ यात्रा 12 जुलाई से शुरू होगी. इस सावन माह में कांवरिए हरद्वार से गंगा जल लाएंगे और अपने शहर के मंदिरों में चढ़ाएंगे. इस बार भी भक्तों में कावड़ यात्रा को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. कावड़ लेने युवाओं से लेकर बुजुर्ग और महिलाएं भी आती हैं. ऐसे में इस बार कावड़ यात्रा को लेकर खास नियम बनाए गए हैं.

यह भी पढ़े -  श्री माता वैष्णो देवी दरबार में मुफ्त मिलती ये सुविधाएं, बस करना होगा ये छोटा सा काम

Dak Kawad Yatra Kanwar

कावड़ियों के लिए की गई चिकित्सा सुविधा

नियमों में बताया गया है कि कावड़िया अपने साथ भाला, त्रिशूल या किसी अन्य प्रकार का हथियार नहीं ले जा सकेंगे. कावड़ियों के पास आईडी (ID) कार्ड होना अनिवार्य होगा. इन सबके बाद ही कावड़ियों को कावड़ मार्ग पर प्रवेश मिलेगा. एसपी जशनदीप सिंह ने कहा कि कावड़ यात्रा के लिए कावड़ियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले सभी मार्गों पर सहायता के लिए पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा. अगर कोई सड़क दुर्घटना होती भी है तो उसके लिए भी प्रशासन की ओर से चिकित्सा सुविधा की पूरी व्यवस्था की गयी है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में 2 दिन बरसात का अलर्ट जारी, कड़ाके की सर्दी के लिए हो जाए तैयार

बिना साइलेंसर वाली बाइक प्रतिबंधित

इस बार कावड़ यात्रा शिविरों में CCTV कैमरे लगाने को भी कहा जाएगा. इस बार कावड़ यात्रा में डीजे पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. बस इस बात का ध्यान रखें कि डीजे की आवाज मानकों से अधिक न हो, तेज आवाज में डीजे नहीं बजाया जा सकता. बिना साइलेंसर वाली बाइक को प्रतिबंधित किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit