हरियाणा में 45 से 60 साल तक के अविवाहित पुरुषों और महिलाओं को मिलेगी पेंशन, सीएम ने कही ये बात

करनाल | हरियाणा सरकार राज्य में 45 से 60 साल तक के अविवाहित पुरुषों और महिलाओं को पेंशन देने की योजना पर विचार कर रही है. सरकार इस योजना पर एक महीने के अंदर फैसला लेगी. मुख्यमंत्री रविवार को करनाल जिले के गांव कलामपुरा में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान लोगों की समस्याएं सुलझा रहे थे. इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने ग्राम कलामपुरा के सामुदायिक केन्द्र परिसर में पौधारोपण भी किया. जन संवाद में एक 60 वर्षीय अविवाहित वृद्ध ने मुख्यमंत्री के समक्ष पेंशन संबंधी शिकायत रखी, जिस पर मुख्यमंत्री ने उक्त घोषणा की.

NPS PENSION

मनोहर लाल ने गांव कलामपुरा में संस्कृति मॉडल स्कूल स्थापित करने की घोषणा की. इसके साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को अगले दो माह में सरकारी स्कूल का नया भवन बनाने और काछवा से कलामपुरा तक सड़क बनाने के भी आदेश दिए. इसके अलावा, सरकारी स्कूल में वॉलीबॉल खेल का मैदान बनाने के साथ ही तालाब का जीर्णोद्धार कराने की भी घोषणा की.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

सरपंच द्वारा रखी गई 19 मांगों का अध्ययन कर सभी को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव कलामपुरा के विकास पर सरकार द्वारा 6 करोड़ 50 लाख रुपये की राशि खर्च की गई है और सामुदायिक केंद्र का निर्माण भी पूरा किया जाएगा.

करनाल के सभी गांवों में होगी इंटरनेट सेवा

जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने उपायुक्त को बीएसएनएल की मदद से करनाल के सभी गांवों में इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध कराने के आदेश दिए. आज के समय में 70 से 80 प्रतिशत काम ऑनलाइन सिस्टम से होता है. इसलिए गांव में इंटरनेट सेवा का होना जरूरी है और करनाल पहला जिला होगा, जहां हर गांव में बीएसएनएल की इंटरनेट सेवा उपलब्ध होगी.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

उन्होंने कहा कि सरकार लोगों के घर-घर जाकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रही है. पिछली सरकारों में लोगों को सीएम, मंत्रियों और विधायकों के चक्कर लगाने पड़ते थे. कई दिनों तक चंडीगढ़ में रहने के बाद भी उन्हें अपना काम करवाने के लिए भटकना पड़ा. हमारी सरकार ने पारदर्शी एवं ऑनलाइन व्यवस्था के माध्यम से लोगों को घर बैठे सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम किया है. अब चंडीगढ़ की जगह आपकी पसंद का स्टेशन ऑनलाइन सिस्टम से ट्रांसफर के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है.

डाबड़ी गांव में जनसंवाद

सीएम मनोहर लाल ने डाबड़ी गांव में जनसंवाद के दौरान गांव के युवाओं द्वारा गांव में स्टेडियम की कमी के मुद्दे पर गांव में दो एकड़ में व्यायामशाला बनाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि जैसे ही गांव के नजदीक कोई किसान पंचायती जमीन के बदले दो एकड़ जमीन देगा, व्यायामशाला का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने पार्क में जिम बनाने और गांव में लाइब्रेरी स्थापित करने की भी घोषणा की.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन

करनाल में रविवार सुबह शहर के मुख्य बाजार स्थित वाल्मिकी चौक (घंटाघर) पर राहगीरी कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें सीएम मनोहर लाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर लोगों का उत्साह बढ़ाया. राहगीरी कार्यक्रम में आम जनता एवं विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. गतिविधियों में भाग ले रहे कलाकारों, खिलाड़ियों और युवाओं के बीच पहुंचे और उनका उत्साहवर्धन किया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit