ज्योतिष | ग्रहों के राशि परिवर्तन को ज्योतिष शास्त्र में काफी महत्वपूर्ण घटना माना जाता है. सभी ग्रह एक निश्चित अवधि के बाद अस्त होते हैं. उसके कुछ समय बाद फिर से उदय हो जाते हैं. इनका प्रभाव सभी 12 राशि के जातकों पर देखने को मिलता है, जहां कुछ राशि के जातकों को लाभ होता है तो कुछ राशि के जातकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. 11 जुलाई को बुद्धि, तर्क, अर्थव्यवस्था, व्यापार आदि के कारक माने जाने वाले बुध ग्रह कर्क राशि में उदित होने वाले है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध ग्रह की उच्च स्थिति काफी अच्छी मानी जाती है. जिस भी राशि में बुध उच्च स्थान पर होते हैं उन राशि के जातकों की किस्मत चमक जाती है. बुध के उदय होने से तीन राशि के जातकों की किस्मत चमकने वाली है. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही 3 राशियों के बारे में जानकारी देंगे.
इन राशियों पर मेहरबान होंगे बुध
मकर राशि: बुध के उदय होने से इस राशि के जातकों को अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. पैतृक संपत्ति से भी आपको लाभ मिलते हुए नजर आ रहे हैं, वैवाहिक जीवन में आ रही सभी परेशानियां अब समाप्त हो जाएंगी. पिछले काफी समय से यदि कोई न्यायिक मामला चल रहा है तो उसमें भी फैसले आपके पक्ष में आ सकते हैं.
कन्या राशि: बुध का उदय इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है. इस दौरान इनके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, कारोबार में भी तरक्की के अवसर प्राप्त होंगे. जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं जल्द ही उनकी तलाश खत्म हो जाएगी. व्यापार से जुड़े लोगों को भी लाभ होगा.
मिथुन राशि: बुध का उदय होना इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है. आपकी आर्थिक परेशानियां समाप्त हो जाएंगी और आपकी आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी. लंबे समय से रुके हुए कार्य अब पूरे होंगे. जातक के आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी, इस दौरान आप कोई नया घर, वाहन या जमीन आदि भी खरीद सकते हैं.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!