करनाल | हरियाणा के करनाल जिले के कछवा में ग्राम पंचायत ने गांव के पाल समाज के गरीब परिवार की एक खिलाड़ी लड़की को खेल सामग्री देकर मदद की. इसकी क्षेत्र में खूब प्रशंसा हुई. खिलाड़ी मीनाक्षी कयाकिंग और कैनोइंग में स्वर्ण पदक विजेता हैं. वह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेना चाहती है लेकिन उसके पास पर्याप्त उपकरण नहीं हैं. 4 जून को मुख्यमंत्री के कछवा जनसंवाद कार्यक्रम में मीनाक्षी ने अपनी पीड़ा व्यक्त की थी. तब मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत काछवा को इस लड़की की मदद करने के निर्देश दिये थे. रविवार को कलामपुरा में ग्राम पंचायत को मुख्यमंत्री के हाथों मीनाक्षी को एक लाख 21 हजार 500 रुपए का खेल सामान मिला.
सरकार के पास नहीं है पैसाें की कमी
करनाल में सीएम मनोहर लाल ने रविवार को डबड़ी और कलामपुरा में जनसंवाद किया और विधानसभा क्षेत्र को करोड़ों रुपये की सौगात दी. शहर में जो सात गेट बनाए गए हैं, वहां तक लाइटें लगाई जाएंगी. सीएम ने कहा कि सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है. विधानसभा क्षेत्र की जनता को विकास कार्य कराना चाहिए.
सीएम ने कछवा क्रॉसिंग रेलवे ब्रिज से स्वामी विवेकानंद चौक तक 800 मीटर लंबी सड़क को फोरलेन करने का निर्देश दिया. कछवा रोड से जरीफा फार्म तक सड़क की मरम्मत की जाएगी और इंद्री रोड से टिकरी कैलाश तक सड़क की मरम्मत और चौड़ीकरण किया जाएगा.
महिला को मिला 3 घंटे के अंदर राशनकार्ड
गडबड़ी में जनसंवाद के दौरान युवाओं ने बताया कि गांव में स्टेडियम नहीं है तो सीएम ने गांव में दो एकड़ में व्यायामशाला बनाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि जैसे ही गांव के नजदीक कोई किसान पंचायती जमीन के बदले दो एकड़ जमीन देगा, व्यायामशाला का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने पार्क में जिम बनाने और गांव में लाइब्रेरी स्थापित करने की भी घोषणा की. डबरी गांव निवासी सावित्री देवी ने बताया कि उनका राशन कार्ड जनवरी में कट गया था.
इसके बाद, उन्होंने राशन कार्ड को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी. रविवार को जब मुख्यमंत्री डबरी पहुंचे तो उन्होंने अपनी समस्या उनके सामने रखी. मुख्यमंत्री ने तुरंत निर्देश दिये और 3 घंटे के अंदर उन्हें मुख्यमंत्री के हाथों राशन कार्ड मिल गया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!