फरीदाबाद रेलवे स्टेशन का 262 करोड़ से होगा कायाकल्प, एयरपोर्ट जैसी मिलेंगी सुविधाएं

फरीदाबाद | हरियाणा के जिला फरीदाबाद के रेलवे स्टेशन के दिन भी अब बदलने वाले हैं. स्टेशन की कुछ पुरानी इमारतों को तोड़कर एयरपोर्ट की तर्ज पर दो नई इमारतें बनाई जाएंगी जो एक कॉरिडोर के जरिए एक-दूसरे से जुड़ी होंगी. रेलवे स्टेशन के मास्टर प्लान, सर्कुलेशन प्लान, स्टेशन बिल्डिंग, नॉर्थ फुट ओवरब्रिज और मल्टीलेवल कार पार्किंग की जनरल अरेंजमेंट ड्राइंग को मंजूरी दे दी गई है. मल्टीलेवल कार पार्किंग के लिए पुरानी आवासीय इमारतों को तोड़ने का काम भी शुरू हो गया है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

SUBWAY IGI

262 करोड़ होंगे खर्च

रेलवे स्टेशन के कायाकल्प पर 262 करोड़ रुपये खर्च होंगे. मौजूदा कार्यालयों को स्टेशन भवन से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा. टिकट खिड़की को भी दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है. मौजूदा रेलवे स्टेशन पर अब हर समय यात्रियों की भीड़ रहती है लेकिन नवनिर्मित रेलवे स्टेशन में यह समस्या नहीं होगी. ऐसा इसलिए होगा क्योंकि प्रवेश और निकास अलग- अलग होंगे.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

एयरपोर्ट जैसी होंगी सुविधाएं

फरीदाबाद रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. यह न सिर्फ एयरपोर्ट जैसा दिखेगा बल्कि इसमें एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं भी होंगी. रेलवे स्टेशन की दोनों इमारतें एक विशाल कॉरिडोर से जुड़ी होंगी. यहां वेटिंग लाउंज, शॉपिंग एरिया, रिटायरिंग रूम और फूड कोर्ट भी बनाया जाएगा.

भवनों को तोड़ने का काम हुआ शुरू

दोनों इमारतें बहुमंजिला होंगी और यात्रियों को एस्केलेटर और लिफ्ट की सुविधा भी मिलेगी. रेलवे स्टेशन पर आधुनिक पार्किंग भी बनाई जाएगी. इसमें 250 कारें और 350 बाइक और स्कूटी पार्क हो सकेंगी. पार्किंग निर्माण के लिए पुराने भवनों को तोड़ने का काम शुरू हो गया है. टिकट बुकिंग- आरक्षण और अन्य सेवाओं को लेकर हेल्प डेस्क होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit