हरियाणा में आज कैबिनेट की अहम बैठक, इन 12 से ज्यादा फैसलों पर लगेगी मुहर

चंडीगढ़ | हरियाणा कैबिनेट की बैठक आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में होगी. जिसमें CM 12 से ज्यादा फैसलों पर अपनी मुहर लगाएंगे. बैठक में विधवाओं और निराश्रित महिलाओं को तीन लाख तक की सालाना आय पर पेंशन देने को मंजूरी मिल सकती है. अभी तक दो लाख रुपये सालाना कमाने वालों को ही पेंशन मिल रही है. इसके अलावा, कैबिनेट में गांवों में पानी के बिल जमा करने का काम भी सहायता समूहों को सौंपा जा सकता है. पानी का दुरुपयोग रोकना स्वयं सहायता समूह की जिम्मेदारी होगी.

Haryana CM Manohar Lal

गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव शुरू

बता दें कि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है. गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव को लेकर प्रदेशभर में वार्डबंदी रहेगी. मंगलवार को होने वाली कैबिनेट मीटिंग में वार्डबंदी के नियम और चुनाव पर फैसला लिया जा सकता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

राज्य पुलिस पुरस्कार होंगे स्वीकृत

गृह मंत्री अनिल विज की घोषणा को सिरे चढ़ाते हुए कैबिनेट तीन राज्य पुलिस पुरस्कार शुरू करने को मंजूरी दे सकती है. विज ने मुख्यमंत्री पुलिस पुरस्कार, गृह मंत्री पुलिस पुरस्कार और DGP पुलिस पुरस्कार शुरू करने की घोषणा की है. पुलिस विभाग में उल्लेखनीय कार्य करने वाले और जांच में तेजी लाने तथा नई तकनीक का इस्तेमाल करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को इन पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा. ये पुरस्कार सरकार की ओर से हर साल दिये जायेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित होगा CET, संशोधन होने के बाद अधिसूचित होगी सीईटी पॉलिसी

खिलाड़ियों के सर्विस नियम में बदलाव संभव

राज्य सरकार खेल विभाग में सीधी भर्ती से नियुक्त पदक विजेता खिलाड़ियों के सेवा नियमों में बदलाव करेगी. हरियाणा उत्कृष्ट खिलाड़ी नीति के तहत ग्रुप A, B और C से संबंधित पदों के नियमों में बदलाव किया जाएगा. खेल विभाग के प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क ने इसका एजेंडा तैयार कर लिया है. वहीं, बैठक में मोटर वाहन अधिनियम- 1988 के तहत तैयार राज्य परिवहन योजना- 2016 (अध्याय- 4) में बदलाव संभव है.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

लाइसेंस नीति में होगा बदलाव

सरकार लाइसेंस नीति के लिए पूर्णता प्रमाण पत्र के लिए शहरी क्षेत्र विकास अधिनियम- 1975 में संशोधन का निर्णय ले सकती है. नगर एवं नियोजन विभाग ने इसका मसौदा तैयार कर लिया है. साल 2019 की वेयरहाउसिंग और रिटेल, लॉजिस्टिक्स पालिसी में बदलाव किया जा सकता है. उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की ओर से इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit