13 हज़ार CET उम्मीदवारों का रिजल्ट होगा रिवाइज, HSSC ने सुधारी परीक्षा परिणाम की खामियां

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के लिए ग्रुप सी की भर्ती करने में काफी परेशानी आ रही है इसलिए आयोग ने संशोधित रिजल्ट जारी किया है. दरअसल, उम्मीदवारों द्वारा लगातार इसमें खामियां बताई जा रही थी इसके चलते आयोग ने लगभग 13,000 उम्मीदवारों का सीईटी रिजल्ट संशोधित करने का निर्णय लिया है. बता दे जिस दिन रिजल्ट जारी किया गया था उसी दिन से आयोग के पास उम्मीदवारों की शिकायतें पहुंच रही है. आयोग की तरफ से भी कह दिया गया था कि जल्द ही खामियों को ठीक किया जाएगा.

HSSC NEW CHAIRMAN

रिजल्ट को लेकर आ रही ये शिकायतें

फिलहाल, आयोग ने वे खामियां लगभग ठीक कर ली है. अभी और दुरुस्त करने में एक- दो दिन और लगेंगे. उसके बाद, इन उम्मीदवारों का संशोधित रिजल्ट सार्वजनिक कर दिया जाएगा. सीईटी का विस्तृत परिणाम घोषित होने के बाद अधिकांश शिकायतें थी कि (ESM) और जनरल कैटेगरी दोनों दिखाई दे रही है. इकोनॉमिक वीकर सेक्शन (EWS) होने के बावजूद अंक नहीं मिले हैं. फादरलेस होने के बावजूद रिजल्ट में अंक नहीं जोड़े गए हैं, विधवा के अंक नहीं मिले है. एससी, बीसीए और बीसीबी कैटेगरी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी दिखाई हुई है.

यह भी पढ़े -  पदोन्नत TGT को पोस्टिंग देने पर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने लगाई रोक, जानें क्या है पूरा मामला

13,000 उम्मीदवारों का रिजल्ट होगा संशोधित

कुछ उम्मीदवारों ने अनुभव अंक गलत लिए हैं. यह शिकायत भी आई थी कि जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार को 47.5 अंक मिलने पर भी पास दिखाया है. आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि आई हुई सभी शिकायतों पर ध्यान दिया गया है. इनका हल भी कर लिया गया है. 3 दिन से खामियों को ठीक करने का काम जारी है. दो- तीन दिन में इस प्रकार के 13,000 उम्मीदवारों का संशोधित रिजल्ट जारी किया जाएगा.

अपनी- अपनी कैटेगरी में जाएंगे उम्मीदवार

आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि 2,812 ऐसे उम्मीदवार हैं, जिन्होंने फादरलेस कैटेगरी में अंक छोड़ने के लिए पोर्टल पर आवेदन किया था लेकिन तकनीकी कारण से वे अंक रिजल्ट से नहीं हट पाए. अब इनके अंक हटा दिए जायेंगे. उन्होंने बताया कि विधवा कैटेगरी में 7 उम्मीदवार है, जिन्होंने अंक वापिस लिए मगर हटे नहीं. अब डाटा अपडेट हो चुका है. 179 ESM ऐसे हैं, जिनकी ईडब्ल्यूएस कैटेगरी भरी गई है. उसे ठीक किया जाएगा और ये उम्मीदवार एक्स सर्विस मैन की कैटेगरी में गिने जाएंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में BJP ने कैसे लगाई जीत की हैट्रिक, सामने आया सबसे बड़ा फैक्टर

इसी तरह बीएसए के 36 और बीसीबी के 35 उम्मीदवार है, जिन्होंने ईडबल्यूएस कैटेगरी भी भरी है. वे उम्मीदवार अब अपनी- अपनी कैटेगरी में चले जाएंगे. इसी तरह अनुसूचित जाति के 53 उम्मीदवार है, जिन्होंने ईडब्ल्यूएस कैटेगरी भरी है वह भी अपनी कैटेगरी में चले जाएंगे.

कटेंगे अनुभव के अंक

11,205 उम्मीदवारों ने अनुभव के अंक क्लेम किए हैं. इनमें से काफी उम्मीदवारों के अनुभव में गड़बड़ी मिली है. इनकी स्क्रीनिंग की जा रही है. इनमें से 3,605 ऐसे उम्मीदवार है जिनका अनुभव ग्रुप डी पद का है. इसलिए वे ग्रुप सी पद के लिए वैलिड नहीं है इनके ये अंक कट जायेंगे. इनके अलावा, स्क्रीनिंग के दौरान मिला कि लगभग 50 फीसदी उम्मीदवारों का अनुभव प्रमाण पत्र संस्थाओं का है जबकि हरियाणा सरकार या प्रदेश सरकार के संस्थानों का होना चाहिए. अनुमान है कि 11,205 में से लगभग 7,590 उम्मीदवारों के अनुभव के अंक कट जाएंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 1 दिसंबर से लागू होंगे नए कलेक्टर रेट, जमीन की रजिस्ट्री कराना होगा महंगा

जब अध्यक्ष से पूछा गया कि जिन्होंने सामाजिक- आर्थिक मानदंड के अंक गलत तरीके से ले लिए हैं या उनके कटे नहीं है तो क्या उन्हें वापस करने का मौका दिया जाएगा. जिन्होंने क्लेम नहीं किया, क्या उन्हें क्लेम करने का मौका मिलेगा. इस पर अध्यक्ष ने कहा कि लगभग 13,000 उम्मीदवारों का संशोधित रिजल्ट जारी करने के बाद ग्रुप वाइज लिस्ट जारी की जाएगी. तब भी उम्मीदवारों को सामाजिक- आर्थिक मानदंड के गलत अंक वापस करने का मौका दिया जाएगा. इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि उन्हें क्लेम करने का कोई मौका नहीं मिलेगा, जिन्होंने क्लेम नहीं किया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit