दिल्ली में कावड़ियों के लिए तय किए स्पेशल रुट, ट्रैफिक पुलिस तैनात; इन मार्गों से गुजरेंगे श्रद्धालु

नई दिल्ली | सावन माह में शुरू होने वाली कावड़ यात्रा जल्द शुरू होने जा रही है. अनुमान है कि इस साल दिल्ली के अंदर 15 से 20 लाख कावड़िए आएंगे जिसके कारण दिल्ली में ट्रैफिक जाम की समस्या होगी. इससे छुटकारा पाने के लिए कावड़ियों के लिए स्पेशल रुट की व्यवस्था की गई है. साथ ही, अलग- अलग बॉर्डरों पर रास्ता दिखाने के लिए पुलिस भी तैनात की गई है.

Kanwar Yatra 2021

तैनात की गई ट्रैफिक पुलिस

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, स्थानीय कावड़ियों के अलावा लाखों श्रद्धालु हरियाणा और राजस्थान जाने के लिए दिल्ली के अलग- अलग रास्तों का इस्तेमाल करेंगे. इसे ध्यान में रखते हुए ज्यादातर जगहों पर ट्रैफिक पुलिस ने कावड़ियों और अन्य लोगों की आवाजाही को अलग-अलग करने की व्यवस्था की है. ट्रैफिक पुलिस ने कावड़ियों और अन्य लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

बॉर्डर के आसपास के इलाकों में जाम लगने की आशंका है. इसे ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने तैयारी की है. इसके साथ ही, कावड़ियों की मदद के लिए 140 आपातकालीन प्रतिक्रिया वाहन, मोबाइल वाहन और बाइक पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.

इन मार्गों से गुजरेंगे श्रद्धालु

अप्सरा बॉर्डर से आने वाले श्रद्धालु शाहदरा फ्लाईओवर, सीलमपुर पी- प्वाइंट, आईएसबीटी (ISBT) फ्लाईओवर, बुलेवार्ड रोड, रानी झांसी रोड, फैज रोड, अपर रिज रोड, धौला कुआं, NH- 8 से होते हुए इन मार्गों से गुजरेंगे और रजोकरी से हरियाणा पहुंचेंगे. भोपुरा बॉर्डर से आने वाले लोग वजीराबाद रोड, लोनी फ्लाईओवर, गोकुलपुरी T- प्वाइंट, 66 फुटा रोड, सीलमपुर T- प्वाइंट, NH- 1, नए आईएसबीटी ब्रिज से होकर जाएंगे. भोपुरा से आते हुए वजीराबाद रोड, वजीराबाद ब्रिज, आउटर रिंग रोड, मुकरबा चौक, एनएच 1, सिंघु बॉर्डर, मधुबन चौक, पीरागढ़ी से हरियाणा की ओर जाने के लिए टिकरी बॉर्डर की ओर जाएंगे. महाराजपुर बॉर्डर से आने वाले लोग रोड नंबर- 56, गाजीपुर बॉर्डर, NH- 24, रिंग रोड, मथुरा रोड होते हुए हरियाणा के लिए बदरपुर बॉर्डर जाएंगे.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

कालिंदी कुंज से आने वाले लोग मथुरा रोड, मोदी मिल, मां आनंदमयी मार्ग, MB रोड होते हुए हरियाणा जाएंगे. न्यू रोहतक रोड से आने वाले लोग आनंद पर्वत स्थित कमल T- प्वाइंट से टिकरी बॉर्डर जाएंगे. उसके बाद, हरियाणा की ओर प्रस्थान करेंगे. धौला कुआं की ओर यानी आईएसबीटी से धौला कुआं की ओर हरियाणा- राजस्थान की ओर जाएंगे. आईएसबीटी से टिकरी बॉर्डर की ओर आने वाले कावड़िए टिकरी बॉर्डर की ओर जाएंगे. नजफगढ़ रोड से जखीरा होते हुए हरियाणा जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit