बिजनेस डेस्क | यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होती है. शेयर बाजार में रोजाना शेयर की कीमतों में उतार- चढ़ाव जारी रहता है. निवेशकों को शेयर बाजार में हमेशा ही ऐसी कंपनी के शेयरों की तलाश होती है जो उन्हें बंपर रिटर्न दे सके.
आज हम आपको एक ऐसी ही कंपनी के बारे में जानकारी देगे. हम जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड कंपनी के शेयरों की बात कर रहे हैं. इस कंपनी के शेयरों ने पिछले 3 सालों में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
जेएसडब्ल्यू एनर्जी कंपनी ने किया निवेशकों को मालामाल
यह बिजली प्रोड्यूजर का स्टॉक है जो 3 जुलाई 2020 को 49 रूपये की कीमत पर बंद हुआ था. आज 4 जुलाई 2023 को इस शेयर की कीमतें 295.10 रूपये है. 3 साल की अवधि के दौरान कंपनी ने अपने निवेशकों को 500% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. वही पिछले 1 साल की बात की जाए तो एनर्जी स्टॉक ने अपने निवेशकों को 44.16% रिटर्न दिया है. 1 महीने में जेएसडब्ल्यू एनर्जी स्टॉक की कीमतों में 18.23% की तेजी देखने को मिली है. जेएसडब्ल्यू एनर्जी का रिलेटिव स्ट्रैंथ इंडेक्स 66.9 पर है जो यह दर्शाता है कि यह न तो ओवरबॉट जोन में है न हीं ओवरसोल्ड जोन में.
जल्द कंपनी के शेयर की कीमतों में आ सकती तेजी
इस कंपनी के शेयर 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहे हैं. 5 सितंबर 2022 को स्टॉक अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर था. वहीं, 6 जुलाई 2022 को 52 सप्ताह के निचले स्तर पर था. चोलामंडलम सिक्योरिटीज ने एनर्जी कंपनी के शेयर की कीमतों के लिए 430 रूपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का मूल्यांकन FY26e पर प्रति गुणक के अनुसार, 10 परसेंट छूट पर करने पर प्रति शेयर टारगेट प्राइस 327 रूपये आता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!