कोसली से IGU मीरपुर के बीच शुरु हुई सीधी रोडवेज बस सेवा, यहाँ देखे टाइम टेबल

रेवाड़ी | कोसली के युवाओं को अब इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय (IGU) मीरपुर के लिए सीधी रोडवेज बस सेवा की सौगात मिली है. क्षेत्र से बड़ी संख्या में युवा पढ़ने के लिए इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर जाते हैं. गंतव्य तक बस सेवा न मिलने से युवाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. हालांकि, कोसली से रेवाडी तक बस सेवा पहले से ही चल रही है. क्षेत्र के लोगों की मांग थी कि कोसली से आईजीयू मीरपुर तक रोडवेज बस सेवा शुरू की जाए. ग्राम पंचायत कोसली व क्षेत्र के लोगों की मांग को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता वीरकुमार यादव व प्रतिष्ठित व्यक्ति रमेश शर्मा ने परिवहन मंत्री पं. मूलचंद शर्मा से मुलाकात की.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

Haryana Roadways Bus

मूलचंद शर्मा से उनके चंडीगढ़ स्थित आवास पर मुलाकात कर कोसली से इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी मीरपुर तक सीधी बस सेवा शुरू करने की मांग की. जिस पर मंत्री ने विश्वविद्यालय के लिए बस संचालित करने के आदेश जारी किए थे.

इसके बाद, मंगलवार को कोसली से आईजीयू मीरपुर तक सीधी बस सेवा शुरू कर दी गई है. बस सुबह 8 बजे कोसली से आईजीयू मीरपुर के लिए रवाना होगी. वही, शाम 4 बजे आईजीयू मीरपुर से कोसली के लिए रोडवेज बस चलेगी. मंगलवार से बस सेवा शुरू होने पर ग्रामीणों ने भाजपा नेता वीर कुमार यादव व रोडवेज महाप्रबंधक का आभार व्यक्त किया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस जिले में बनेगी देश के सबसे बड़ी सहकारी सरसों तेल मिल, CM सैनी ने लगाई घोषणाओं की झड़ी

विश्वविद्यालय के छात्रों को होगा फायदा

रोडवेज द्वारा यह बस सेवा शुरु किए जाने से इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर के सैंकड़ों छात्रों को जोरदार फायदा होगा. विश्वविद्यालय के जिन छात्रों के पास वाहन नहीं है और वे इस बस के रूट पर रहते हैं तो आसानी से इस बस के जरिए विश्वविद्यालय जा सकेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit