हरियाणा की 10 हजार एकड़ जमीन पर बनेगा अरावली सफारी पार्क, CM खट्टर ने की बड़ी घोषणा

चंडीगढ़ | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर फिलहाल दिल्ली दौरे पर हैं. बुधवार को उन्होंने दिल्ली के हरियाणा भवन में अरावली सफारी पार्क और धरोहर राखी गढ़ी को लेकर अधिकारियों के साथ खास बैठक आयोजित की. जिसमें दोनों मुद्दों को लेकर चर्चा की गई. बैठक में सीएम ने पार्क से जुड़े सभी अधूरे कार्यों को 7 दिन के अंतर्गत पूरा करने के निर्देश दिए. बैठक के बाद सीएम ने बताया कि अरावली सफारी पार्क गुरुग्राम और नूंह जिले में 10 हजार एकड़ में बनाया जाना है. इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर दिल्ली में संबंधित विभाग के अधिकारियों से चर्चा की है.

Manohar Lal Khattar CM

3 चरणों में पूरा किया जाएगा काम

बैठक में सीएम ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी जंगल सफारी को आकर्षक बनाने के लिए अधिकारियों से कई बार चर्चा की गयी है. सफारी पार्क का काम चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा. संभावना है कि पार्क का काम तीन चरणों में पूरा होगा. सीएम ने बताया कि सुल्तानपुर झील की तरह यहां भी प्रवासी पक्षियों के लिए झील की व्यवस्था हो, इस पर भी चर्चा की गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

पार्क में विदेशी जानवरों का प्रवेश

हरियाणा में बनने वाली इस जंगल सफारी में देशी प्रजाति के जानवरों के अलावा हमारी जलवायु में रह सकने वाले जानवर भी विदेशों से लाए जाएंगे. इसके लिए विशेषज्ञ अध्ययन कर रहे हैं. सरकार जंगल सफारी में हर तरह के पशु- पक्षियों को लाने की कोशिश कर रही है.

बैठक में राखीगढ़ी को लेकर भी हुई चर्चा

राखी गढ़ी के मुद्दे पर सीएम ने कहा कि राखी गढ़ी म्यूजियम का डिजाइन भी जल्द सरकार की ओर से फाइनल होगा. बैठक में सिंधु घाटी के पुरातात्विक महत्व के इस स्थल को पर्यटकों के लिए और अधिक आकर्षक बनाने पर भी चर्चा हुई. हरियाणा सरकार हरियाणा में स्थित सभी प्राचीन सभ्यताओं के स्थलों को बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार

हरियाणा में दुनिया के सबसे बड़े सफारी पार्क प्रोजेक्ट को लेकर सीएम मनोहर लाल शारजाह (दुबई) के जंगल सफारी दौरे पर भी गए. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि हरियाणा का सफारी पार्क प्रदेश को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में एक प्रमुख प्रोजेक्ट साबित होगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के गुरुग्राम और नूंह में यह सफारी पार्क बनने से अरावली पर्वत श्रृंखला को संरक्षण प्रदान करने में कापी मदद मिलेगी. इसके साथ ही, स्थानीय लोगों को रोजगार के साथ- साथ आसपास के गांवों के ग्रामीणों को भी होम स्टे नीति के तहत काफी फायदा होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit