किसानों द्वारा आज इन जगहों पर किया जाएगा चक्का जाम, यहाँ से देखे पूरा मैप

नई दिल्ली । किसानों की तरफ से जाम को लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. प्रदेश भर में 45 टुकड़िया भी मोर्चा संभाल रही है. सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं. भिवानी में 15 जगहों पर जाम लगाया जा सकता है, जिसमें कितलाना टोल, धनाना, मुंढाल, प्रेम नगर, जुई,खरकड़ी, बहल, बांमला,बारवास,तोशाम, बवानी खेड़ा,सोरडा,कदीम, गोपालवास, सांगवान अड्डे,सिवानी में जाम लगाया जा सकता है.

Kisan Andolan Farmer Protest

किसानों द्वारा 3 घंटे तक किया जाएगा चक्का जाम

किसानों द्वारा जाम करने के आहान के बाद भी सुरक्षा एजेंसियों ने मोर्चा संभाला हुआ है. यहां पर जिला प्रशासन ने 25 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हुए हैं. बता दें कि स्कूलों की भी छुट्टियां कर दी गई है. किसानों ने ऐलान किया है कि वह हिसार के चारों टोल प्लाजा पर जाम करेंगे. वही जींद जिले में भी 15 से ज्यादा जगहों पर किसान जाम लगाने की तैयारी में है. इसके लिए अलग-अलग कमेटियां भी बनाई गई है,सभी को अपनी जिम्मेदारियां सौंपी गई है. खटकड़ और जींद चंडीगढ़ मार्ग, जिंद पटियाला मार्ग,जींद रोहतक मार्ग,जींद गोहाना रोड, जींद हांसी रोड , अन्य मार्गों पर किसान 12:00 से 3:00 तक जाम लगाने की तैयारी में है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली के इस बाजार में मिलते हैं कौड़ियों के भाव कंबल, थैले भर- भर ले जाते हैं लोग; सर्दियों की शॉपिंग के लिए बेस्ट बाजार

इन स्थानों पर किया जाएगा चक्का जाम

यमुनानगर में भी 12:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक किसान 7 स्थानों पर जाम लगाने की तैयारी में है. नेशनल हाईवे पर नजदीक भभोली गुरुद्वारा के पास, दामला स्टेट हाईवे पुल के नीचे, साढोरा में दोसड़का चौक पर , बिलासपुर में शिव चौक पर आदि जगहों पर जाम लग सकता है. किसानों द्वारा कैथल में भी छह प्रमुख सड़कों पर जाम लगाने का ऐलान किया गया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में कल से 2 दिन बरसात का अलर्ट, कड़ाके की ठंड के आसार; अभी नहीं मिलेगी राहत

पुलिस प्रशासन भी उसको लेकर सतर्क हो गया है. जिले का मुख्य केंद्र चंडीगढ़ हिसार नेशनल हाईवे तितरम मोड़ रहेगा. करनाल में भी 11 जगहों पर चक्का जाम करने का ऐलान किया गया है. जीटी रोड पर बसताड़ा टोल प्लाजा निसिंग रोड पर गुरुद्वारे के सामने,असंध में अनाज मंडी के सामने, काछवा क्षेत्र में करनाल ढांड रोड,मेरठ रोड पर नगला मेघा चौक आदि रोड इसमें शामिल है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit