चंडीगढ़ | राज्य में अनुबंध कर्मचारियों की मौत पर उनके आश्रित को हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) में अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी जाएगी. निगम में इसके लिए 10 प्रतिशत कोटा निर्धारित किया गया है. ऐसे मामले में फाइल प्रशासनिक सचिव के पास जाएगी. मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद यह नौकरी मिलेगी. यह बात शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन से मुलाकात के दौरान कही.
कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि उन्होंने कैथल जिले की गेस्ट टीचर की मौत पर अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है. इसके बाद, एसोसिएशन प्रतिनिधिमंडल ने महकमे के एसीएस आरके खुल्लर से मुलाकात की. मंत्री ने उन्हें बताया कि नियमतिकरण का कोई प्रस्ताव उनके पास नहीं आया है जबकि उनकी मेडिकल, ईपीएफ, ग्रेच्युटी जैसी मांगों लेकर बताया गया कि फाइनेंस डिपार्टमेंट के एसीएस अवकाश पर थे.
अब आए हैं तो फाइल आगे बढ़ा दी जाएगी. एसोसिएशन के प्रवक्ता राधाकृष्ण ने बताया कि सभी बातें अच्छी माहौल में हुई. गेस्ट टीचर के अनुकंपा का एक केस था, जिस पर मंत्री ने फाइल को बढ़ाया है.
20 हजार शिक्षकों की भर्ती होगी
शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि प्रदेश में 20 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. टीजीटी की भर्ती अगले माह तो पीजीटी की भी जल्द की जाएगी. विपक्ष की ओर से लगाए गए आरोपों पर मंत्री ने कहा कि उनके समय की भर्तियों को कोर्ट ने रद्द कर दिया था. अनियमितता उनके समय में हुई. भाई भतीजावाद चलता था. भाजपा नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह की तरफ से गठबंधन को लेकर दिए जा रहे बयानों पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि वे बड़े नेता हैं और अपनी राय दे सकते है लेकिन फैसला हाईकमान को करना है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!