हिसार: राखीगढ़ी में संग्रहालय बनाने की परियोजना जल्द पकड़ेगी रफ्तार, सीएम ने कही ये बात

हिसार | पुरानी सभ्यता को संरक्षित करने और आसपास के क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए हरियाणा के जिला हिसार के राखीगढ़ी में संग्रहालय बनाने की परियोजना जल्द ही गति पकड़ेगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को नई दिल्ली में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और हरियाणा सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक कर राखीगढ़ी संग्रहालय के डिजाइन पर विस्तार से चर्चा की.

haryana cm

बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि राखीगढ़ी म्यूजियम का डिजाइन लगभग तैयार है. इसके निर्माण के लिए जल्द ही कंपनी तय कर ली जाएगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राखीगढ़ी में एक संग्रहालय बनाने के लिए हरियाणा सरकार और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण मिलकर काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

15 जुलाई तक जारी किया टेंडर

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने साइट संग्रहालय और राखीगढ़ी गांव के भीतर पर्यटन बुनियादी ढांचे के विकास के लिए एक योजना प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे लगभग अंतिम रूप दे दिया गया है. बैठक में विभिन्न विषयों की टाइमलाइन तय कर दी गई है. पीएमसी की नियुक्ति के लिए टेंडर 15 जुलाई तक जारी किया जाएगा और 15 अगस्त तक इसे अंतिम रूप दिया जाएगा. सभी संबंधित विभागों को तेज गति से काम करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे दिसंबर महीने तक संग्रहालय शुरू किया जा सके.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

मनोहर लाल ने कही ये बात

मनोहर लाल ने बताया कि भौगोलिक दृष्टि से हरियाणा एक छोटा राज्य है लेकिन पुरातत्व से जुड़ी अधिकांश चीजें यहां पाई जाती हैं. हरियाणा में भी कई स्थानों पर सरस्वतीकालीन सभ्यता के अवशेष हैं. सरकार इन सभी को सुरक्षित रखने का प्रयास कर रही है. एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में लोगों को लग रहा है कि जिस तरह का शासन उन्होंने अब देखा है. उसकी उन्होंने पहले कभी कल्पना नहीं की थी. आज हर वर्ग को लगता है कि हमारी जरूरतों की जानकारी मिलते ही सरकार उन्हें उनके घर तक पहुंचाती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit