टेक डेस्क । भारत में एयरटेल कंपनी 5जी सर्विस लाने में अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों से आगे निकल रही है. एयरटेल ने हाल ही में भारत में सबसे पहले 5जी सर्विस का टेस्ट किया है. जिससे हर कोई यहां तक की बड़ी बड़ी टेलीकॉम कंपनियां भी चौंक गई है. अब एयरटेल कंपनी ने भारत में 5G इंटरनेट टेक्नोलॉजी को लॉन्च करने हेतु रोड मैप भी तैयार कर लिया है.
बड़े-बड़े शहरों से होगी 5जी सर्विस की शुरूआत
टेक साइट telecomtalk के मुताबिक टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के सीईओ गोपाल विट्ठल के अनुसार सबसे पहले 5जी सर्विस देश के बड़े-बड़े शहरों में शुरू होगी. उन्होंने साफ शब्दों में कह दिया है कि 5जी सर्विस को पूरे भारत में एक साथ लॉन्च नहीं किया जाएगा. भारत सरकार से इजाजत मिलने के तुरंत पश्चात ही 5जी सर्विस को आरंभ कर दिया जाएगा.
5जी सर्विस शुरू करने के लिए एयरटेल तैयार
एयरटेल कंपनी के अनुसार एयरटेल का मोबाइल ब्रॉडबैंड इंफ्रास्ट्रक्चर फ्यूचर प्रूफ है. यह नई 5G इंटरनेट सर्विस को तुरंत आरंभ करने के लिए तैयार की जाने वाली एक नई टेक्नोलॉजी है. एयरटेल कंपनी ने इस बात का दावा किया है कि भारत में 5G सर्विस को आरंभ करने के लिए एयरटेल पूरी तरह से तैयार हो चुकी है.
4जी से 10 गुना तेज है 5जी
एयरटेल कंपनी के अनुसार 5जी सर्विस 4g सर्विस से 10 गुना अधिक तेज होगी. हैदराबाद में एयरटेल कंपनी ने 5G नेटवर्क का टेस्ट किया है और इस बात का दावा किया है कि एक फुल लेंथ मूवी को 5G नेटवर्क पर केवल कुछ सेकंडो में ही डाउनलोड किया जा सकता है.
5G सर्विस हैदराबाद में हुई कमर्शियली लाइव
एयरटेल कंपनी के एमडी और सीईओ गोपाल विट्ठल ने एयरटेल 5G रेडी नेटवर्क के संबंध में अनाउंसमेंट की है.
हैदराबाद में एयरटेल 5जी सर्विस को कमर्शियली लाइव किया गया है. एयरटेल कंपनी के सीईओ गोपाल विट्ठल ने कहा है कि स्पेक्ट्रम अलॉटमेंट के साथ ही एयरटेल 5G नेटवर्क सर्विस का शुभारंभ किया जा सकता है.