हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने की 4 बड़ी घोषणाए, अब कुंवारों को मिलेगी पेंशन

चंडीगढ़ | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य की जनता के लिए 4 बड़ी घोषणाएं की हैं. सीएम ने ऐलान किया है कि अब हरियाणा में विधुरों के साथ- साथ अविवाहित लोगों को भी पेंशन दी जाएगी. इसके साथ ही तहसीलदारों की तरह उपमंडल अधिकारी (SDM) और जिला राजस्व अधिकारी (DRO) भी जमीन की रजिस्ट्री कर सकेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक लोग अपनी इंतकाम के लिए चक्कर लगाते- लगाते थक जाते थे. अब सरकार ने ऐसी व्यवस्था शुरू की है कि उन्हें इसके लिए चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

NPS PENSION

सीएम ने कहा कि नया इंतकाल समयबद्ध तरीके से ऑनलाइन शुरू किया जाएगा. रजिस्ट्री के बाद इसे 10 दिन तक पोर्टल पर डाला जाएगा. यदि इस अवधि के दौरान कोई आपत्ति नहीं उठाई जाती है तो रजिस्ट्री में व्यक्ति का नाम स्वचालित रूप से बदल दिया जाएगा. आपत्ति आने के बाद फाइल स्वयं संबंधित एसडीएम के पास पहुंच जाएगी. ऐसी नई व्यवस्था बनाई गई है कि सभी एसडीएम अपने मुख्यालय या डीआरओ- तहसीलदारों के अलावा यह काम कर सकेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

कुंवारों को मिलेगी पेंशन

हरियाणा सरकार पहले ही 45 से 60 साल के कुंवारों को पेंशन देने की घोषणा कर चुकी है. अब सरकार उन पुरुषों को पेंशन देगी जिनकी पत्नी की मृत्यु हो गई है और वे विधुर हो गए हैं. सीएम ने कहा कि जिन पुरुषों की आय 3 लाख रुपये तक है उन्हें पेंशन का लाभ मिलेगा. सीएम ने बताया कि हरियाणा में 5 हजार ऐसे लोग हैं, जिन्हें यह लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

71 हजार अविवाहित लोगों को मिलेगी पेंशन

हरियाणा में 71 हजार अविवाहित लोगों को पेंशन का लाभ मिलेगा. इसके अलावा, हरियाणा में 71 हजार ऐसे लोग हैं जिनकी आय 1 लाख 80 हजार तक है और वे 40 से 60 वर्ष की आयु वर्ग में आते हैं, उन्हें भी पेंशन दी जाएगी. इसके लिए सरकार को हर महीने 20 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे. इस पेंशन योजना में सालाना 240 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ सरकारी खजाने पर पड़ेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit