किसान आंदोलन: फौगाट खाप के बाद सतगामा खाप का बड़ा फैसला, गांव में BJP-JJP नेताओं की एंट्री पर लगाया बैन

चरखी दादरी । हरियाणा में जारी कृषि आंदोलन बीजेपी और जजपा पार्टी के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी करता जा रहा है. बता दे कि किसान आंदोलन के समर्थन में खाप पंचायतों द्वारा लिए गए फैसलों के अनुरूप फोगाट खाप के बाद, सतगामा खाप ने भी भाजपा जजपा नेताओं के गांव में एंट्री पर बैन लगा दिया है.

DADRI

सतगामा खाप ने गांव में बीजेपी व जेजेपी नेताओं एंट्री पर बैन

सतगामा खाप ने गांव इमलोटा मे दोनों पार्टियों के विरोध के लिए बस स्टैंड पर बैन लगा दिए हैं. वही इमलोटा गांव के सरपंच  ओमप्रकाश कलकल की अगुवाई में बुधवार को ग्रामीण एकजुट हुए. उन्होंने किसान आंदोलन मे समर्थन दिखाते हुए, एकजुटता के साथ संघर्ष करने का निर्णय लिया. साथ में उन्होंने गांव के बस स्टैंड पर भाजपा -जजपा के नेताओं की एंट्री पर बैन लगा दिया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में चलती ट्रेन में खाटू श्याम से लौट रहे श्रद्धालु को आया हार्ट अटैक, 'भगवान' बनी लेडी डॉक्टर ने बचाई जान

उन्होंने बताया कि गांव में हुई पंचायत में कुछ दिन पहले ही नेताओं को बहिष्कार करने का फैसला लिया गया था. सभी ग्राम वासियों ने इस फैसले में एकजुटता दिखाई और नेताओं एंट्री गांव में बंद कर दी.

गांव के बाहर लगाया नो एंट्री का बोर्ड

वही करनाल के इंद्री में भी भाजपा और जजपा सरकार की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. इंद्री हलके के 9 गांवों के किसानों द्वारा भाजपा जजपा नेताओं का बहिष्कार किया गया. बता दे कि यहां पर भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने एकत्रित होकर एक मीटिंग कर अपने गांवों में इन नेताओं के घुसने पर रोक लगा दी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में चलती ट्रेन में खाटू श्याम से लौट रहे श्रद्धालु को आया हार्ट अटैक, 'भगवान' बनी लेडी डॉक्टर ने बचाई जान

गांव वासियों द्वारा एक बैनर गांव के मुख्य द्वार पर लगाया गया जिसमें लिखा गया है कि बीजेपी व जेजेपी नेताओं का गांव में आना मना है. साथ ही किसानों ने कहा कि देश में किसान इतनी बड़ी संख्या में पिछले कई दिनों से अपनी मांगों पर अड़े हुए, लेकिन सरकार द्वारा उनकी मांगों को अनसुना किया जा रहा है. इस पूरे आंदोलन में 100 से ज्यादा किसानों ने अपनी जान गवाई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit