हरियाणा में अब SDM व DRO भी कर सकेंगे जमीन की रजिस्ट्री, CM खट्टर ने की बड़ी घोषणा

चंडीगढ़ | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है. सीएम ने कहा कि अब तहसीलदारों की तरह ही एसडीएम और डीआरओ भी जमीन की रजिस्ट्री कर सकेंगे. सीएम मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar) ने कहा कि लोग अपनी रजिस्ट्री के लिए भागदौड़ करते- करते थक जाते थे लेकिन अब हमारी सरकार ने ऐसी व्यवस्था शुरू की है जिससे लोगों को भागना नहीं पड़ेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित होगा CET, संशोधन होने के बाद अधिसूचित होगी सीईटी पॉलिसी

Daan Ki Jameen Donated Land

10 दिन में पता चलेगा इंतकाल

हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि नया इंतकाल ऑनलाइन शुरू किया जाएगा. जमीन की रजिस्ट्री के बाद उसे 10 दिन के अंदर पोर्टल पर डाला जाएगा. यदि इस दौरान कोई आपत्ति नहीं उठाई गई तो रजिस्ट्री में व्यक्ति का नाम स्वचालित रूप से बदल दिया जाएगा. आपत्ति के बाद फाइल स्वयं संबंधित एसडीएम के पास पहुंच जाएगी. ऐसी नई व्यवस्था बनाई गई है कि सभी एसडीएम अपने मुख्यालय या डीआरओ (DRO) तहसीलदारों के अलावा यह काम कर सकेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

लागू की जाएगी ऐसी व्यवस्था

कुछ समय बाद प्रदेश की खट्टर सरकार ऐसी योजना बना रही है कि हम पूरे जिले की रजिस्ट्री किसी भी सरकारी कार्यालय में करा सकेंगे. हाल ही में यह व्यवस्था केवल तहसील स्तर पर ही की गई है. सीएम खट्टर ने कहा कि ऐसी सुविधा की जाएगी कि सीधे जाएं और रजिस्ट्री कराकर वापस आएं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit