रेवाड़ी | हरियाणा के हर शहर की अपनी एक अलग पहचान है, किसी शहर में बढ़िया छोले भटूरे मिलते हैं तो किसी शहर में टोस्ट टिक्की अथवा रेवड़ी का स्वाद लाजवाब है. रेवाड़ी (Rewari) के मोती चौक पर रत्तीराम की रेहड़ी टिक्की के लिए मशहूर है. रत्तीराम यहां लंबे समय से टिक्की बनाने का काम कर रहे हैं. उनकी रेहड़ी पर टिक्की खाने के लिए लोग मात्र हरियाणा से ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली जैसे शहरों से भी आते हैं. उनकी टिक्की के लोग बिलकुल दीवाने हैं.
टिक्की खाने के लिए रत्तीराम को याद करते हैं लोग
रत्तीराम के पौत्र कमलकांत बताते हैं कि उनकी टिक्की की दुकान वर्षों से चली आ रही है. उनके दादा ने यह दुकान खोली थी जिसके बाद, उनका देहांत हो गया फिर यह दुकान उनके बेटे ने संभाली. अब इस दुकान को उनके पौत्र कमलकांत संभाल रहे हैं. इस दुकान पर टिक्की खाने का मज़ा ही कुछ और है. इस दुकान की टिक्की उस समय और ज्यादा स्वादिष्ट थी जिस दौरान रत्तीराम इस दुकान को चलाते थे. उस समय टिक्की खाने का स्वाद ही लाजवाब था.
वर्ष 1945 में हुई थी रेहड़ी की शुरुआत
रत्तीराम ने वर्ष 1945 में टिक्की की रेहड़ी की शुरुआत की थी. घर पर बने बनाए मसाले और बिना प्याज और लहूसन से तैयार की गई टिक्की लोगों को इतनी पसंद आई कि उनकी रेहड़ी पर भारी भीड़ लगी रही. जिसके बाद, शहर के मोती चौक पर दुकान की शुरुआत हुई.
प्याज और लहसुन का नहीं किया जाता यूज़
इस दुकान पर लगातार 30 साल से काम कर रहे हलवाई ने बताया कि आज भी यहाँ की टिक्की में वही स्वाद है जो उनके दादा रत्तीराम ने दिया था. ब्रेड छोले, टोस्ट टिक्की यहां (रेवाड़ी) काफी स्पेशल है. टिक्की बनाने के लिए टिक्की की बढ़िया से सिकाई और शुद्ध तत्वों का उपयोग किया जाता है. आप रेवाड़ी के मोती चौक पर जाकर टिक्की का लुफ्त उठा सकते है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!